जल बोर्ड की लापरवाही से आखिर बड़ा हादसा हो ही गया

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार वार्ड के महाराणा प्रताप द्वार के पास दिल्ली जल बोर्ड द्वारा डीप सीवर सिस्टम के निर्माण हेतु एक वर्ष पहले गड्ढा खोदा गया था जो आज तक ज्यों का त्यों ही पड़ा है। इन गड्ढों के कारण अब तक दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कई मोटरसाइकिलें गिरने से दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं और आज तब हद हो गई जब एक कार सवार इस गड्ढे में समा गया जिसे क्रेन की सहायता से निकाला गया। इस दुर्घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है कि लाखो शिकायतों की बावजूद न तो प्रशासन संज्ञान ले रहा है ना ही जल बोर्ड कोई समुचित कदम उठा रहा है।

इस बाबत फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमेन एवम आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि कई बार दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई है लेकिन किसी ने अभी तक इसे गंभीरता से नहीं लिया है। सोलंकी ने बताया कि शिकायतों के बावजूद स्थिति यूं ही रहने के कारण उन्होंने डाबड़ी थाना में जल बोर्ड एवम ठेकेदार के खिलाफ शिकायत भी की है फिर भी गड्ढा यूं ही पड़ा है और आज बड़ा हादसा आखिर हो ही गया।

गड्ढे के बारे में बताते हुए सोलंकी ने कहा कि 28 अक्टूबर 2022 को इसका टेंडर पास हुआ था, टेंडर के पास होने के पैंतालीस दिनों के अंदर इस कार्य को पूरा करने का समय निर्धारित था लेकिन ठेकेदार की लापरवाही एवम दिल्ली जल बोर्ड की अनदेखी से आज साल भर बाद भी यह ज्यों का त्यों पड़ा है। ज्ञात हो कि यह गड्ढा भास्कराचार्य कॉलेज के ठीक अपोजिट सर्विस रोड पर एवम महाराणा प्रताप द्वार के सामने स्थित है। इस गड्ढे के कारण रोजाना लाखो राहगीरों, महावीर एनक्लेव और मधु विहार के सात ब्लॉकों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सबब बना हुआ है लेकिन दिल्ली जल बोर्ड एवम ठेकेदार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन