पीएनबी के अलवर कार्यालय में राजभाषा समारोह हुआ सम्पन्न
0 आशा पटेल 0
अलवर। पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय अलवर में हिन्दी माह के समापन पर राजभाषा समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बैंक द्वारा 14 सितम्बर से एक माह को ‘हिंदी माह’ के रूप में मनाया गया ।
सर्वप्रथम हिंदी माह के प्रारंभ में गिरिवर कुमार अग्रवाल, मंडल प्रमुख की ओर से मंडल की सभी शाखाओं व स्टाफ सदस्यों हेतु ‘हिंदी संदेश’ परिचालित किया गया। इस अवसर पर मण्डल प्रमुख गिरिवर कुमार अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हम जिस भाषा में सपने देखते हैं वही हमारी मूल भाषा है।
उन्होनें कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रयोग मात्र अनुपालना हेतु नहीं बल्कि दिल से और सदैव करना चाहिए। उन्होने अपना अनुभव भी साझा किया कि केरल में तैनाती के दौरान उन्होने किस प्रकार राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने का प्रयास किया।
उप मंडल प्रमुख वेद प्रकाश ने स्टाफ सदस्यों को अपना अधिकाधिक कार्य हिन्दी में करके सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार जीतने के लिए प्रेरित किया। उन्होने हिन्दी के प्रचलित शब्दों का गहन अर्थअत्यंत ही रोचक ढंग से स्टाफ सदस्यों को समझाया।
मुख्य प्रबन्धक प्रदीप ने विभिन्नप्रतियोगिताओं में स्टाफ सदस्यों की उत्साहपूर्वक सक्रिय भागीदारी हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय सक्सैना, वरिष्ठ प्रबंधक-राजभाषा द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ