कोलकाता में जीएसटी पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

० संवाददाता द्वारा ० 
Kolkata : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की जीएसटी और अप्रत्यक्ष कर समिति ने कोलकाता में जीएसटी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का मूल उद्देश्य अर्थव्यवस्था की बदलती जरूरतों के साथ जीएसटी के क्षेत्र में हो रहे बदलाव, तथा इस बदलाव से बहुत सी पेचीदगियां सामने आ रही हैं और उन सूचनाओं को नोट करना, उनका विश्लेषण करना और उसे प्रैक्टिशनर्स तथा अन्य संबंधित लोगों तक पहुँचाना था।
कौंसिल मेंबर,आईसीएआई, और चेयरमैन, जीएसटी और अप्रत्यक्ष कर समिति, आईसीएआई सीए सुशील कु. गोयल ने आईसीएआई के पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद (ईआईआरसी) द्वारा आयोजित, इस विषय पर मुख्य रूप से

चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा लाभार्थियों, के लिए कार्यक्रम संरचना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सम्मेलन की परिकल्पना की है। कार्यक्रम का शुभारंभ सीए देबायन पात्रा, चेयरमैन, ईआईआरसी, सीए संजीब सांघी, वाईस चेयरमैन, ईआईआरसी, सीए विष्णु कु. तुलस्यान, सेक्रेटरी, ईआईआरसी एवं सीए मयूर अग्रवाल, ट्रेजरर, ईआईआरसी, की उपस्थिति में हुआ। सीए (डॉ.) देबाशीष मित्रा, इमीडियेट पास्ट प्रेसिडेंट, आईसीएआई ने जीएसटी और अप्रत्यक्ष कर समिति के प्रयासों की सराहना की और ईआईआरसी को इसकी सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए बधाई दी।

 देश भर से भर से अये प्रतिष्ठित वक्ताओं ने संवादात्मक तरीके से दर्शकों के सामने अपने विचार रखे और यह सुनिश्चित किया कि आने वाले दिनों में उनके ज्ञान और कौशल में वृद्धि हो। चर्चा में मुख्य रूप से इनपुट टैक्स क्रेडिट, रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म, जीएसटी के मुकदमेबाजी पक्ष, जीएसटी के तहत नवीनतम न्यायिक घोषणाएं, ई-वे बिल के विभिन्न मुद्दे, जीएसटी की मांगें, नोटिस और कर पर प्रौद्योगिकी के प्रभाव आदि जैसे क्षेत्र शामिल थे। दो महत्वपूर्ण पैनल भी थे चर्चा इस विषय पर क्षेत्र के विशेषज्ञों / पैनलिस्टों के महत्वपूर्ण और व्यक्तिगत विचारों को ध्यान में रखते हुए संरचित की गई, 1) जीएसटी @ 2030 - अर्थात, देश में वर्ष 2030 में स्थिति, 2) कर प्रौद्योगिकी - परिवर्तन और पारदर्शिता।

 सम्मेलन में भाषा भवन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम ने 3टी यानी प्रौद्योगिकी, समय और विश्वास की वकालत की, जिससे यह पता चला कि तकनीकी सहायता प्राप्त युग के साथ, सभी के बीच विश्वास बनाने के लिए हर किसी को वास्तविक समय के आधार पर अपडेट रहना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"