वृद्धजन समाज और राष्ट्र की धरोहर हैं इन्हें सहेजकर रखना हम सबका कर्तव्य

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - आदर्श ग्रामीण समाज, नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट, प्रशिक्षित शिक्षक संघ, अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली के रोहिणी बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स के सान्निध्य में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर " केयर अवर एल्डर्स, अपने बुजुर्गों का करें सम्मान " नामक जन-जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इसका उद्देश्य समाज में वृद्धजनों को समुचित मान-सम्मान देने ओर उनकी उचित देखभाल करने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराने हेतु युवाओं को प्रेरित करना है। इस अवसर पर अपने संबोधन में दयानंद वत्स ने कहा कि वृद्धजन समाज और देश की धरोहर हैं, इन्हें सहेजकर रखना हम सबका साझा कर्तव्य है। इस जन- जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल और कालेजों के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए वृद्धजनों की सेवा में लगे स्वयंसेवी संगठनों को भी जोडा गया है। 

इसके अधिक अधिकाधिक प्रचार के लिए एफ. एम रेडियो, सोशल मीडिया साइट्स, ब्लागर्स, प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिक माध्यमों के साथ-साथ समाज के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों ने अपनी सेवाएं देने की सहमति दी है । सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, पुनर्वास बस्तियों में चलाई जा रही आंगनवाड़ियों का भी सहयोग लिया जाएगा। समूचे जागरूकता अभियान का एक ही उद्देश्य है कि लोग बुजुर्गों को बोझ ना समझें, उन्हें सहारा ओर स्नेह दें। क्योंकि सबको इस अवस्था से अवश्य ही गुजरना है।

 दयानंद वत्स ने प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की है कि वह सभी वरिष्ठ नागरिकों को प्रधानमंत्री आयुष्मान हैल्थ कार्ड अनिवार्य रूप से जारी करें। केंद्र सरकार रेल यात्रा में बुजुर्गो को किराए में शत् प्रतिशत की छूट दी जाए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि वे वरिष्ठ नागरिकों को संतुलित आहार समय पर प्रतिदिन मिल सके इसलिए आंगनवाड़ी केन्द्रों की समाज कल्याण योजना में बुजुर्गो को भी शामिल करें। इसमें उन्हें फल और संतुलित आहार दिया जाए। दिल्ली की बसों में वरिष्ठ नागरिकों की यात्रा भी निशुल्क की जाए। सीनियर सिटिजनों को आयकर मुक्त किया जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर