पुष्पेंद्र भारद्वाज की पहल पर जेडीए जादौन, अर्जुन व श्रीजी नगर में बनायेगी सड़क

० आशा पटेल ० 
जयपुर। सांगानेर के जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज की के मार्गदर्शन में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित ओर नियमित दुर्गापुरा की कोलोनियों में विशेष कर के जादौन नगर , अर्जुन नगर व श्रीजी नगर में जेडीए बनायेगी नई सड़के। वार्ड 86 के सक्रीय एवं युवा पार्षद दामोदर मीणा जागरूक पहल के चलते ये इन नवीन सड़कों एवम फुटपाथ की इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण के कार्यों का 2 अक्टूबर को गांधी - शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर शुभारंभ हुआ।
दामोदर मीना ने बताया की संभवत: दिवाली के त्योंहार से पहले उपरोक्त कॉलोनियों में कार्य संपन्न हो जायेगा । उन्होंने बताया की तीनों ही कॉलोनियों में भव्य शुभारंभ कार्यक्रम एक ही दिन में संम्पन्न हुआ, जिसमें जनसेवक सांगानेर पुष्पेंद्र भारद्वाज की अनुपस्थिति में उन के अनुज अभिषेक भारद्वाज , मंडल अध्यक्ष कल्याण प्रजापत, सेवादल के साधुराम वर्मा , वरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश मीना , पंडित लक्ष्मीदत शर्मा सहित अनेक प्रमुख स्थानीय निवासी उपस्थित रहे ।

जिनमे ख़ास थे - पदम कुमार जैन, केदार शर्मा,नंदकिशोर शर्मा,मुकेश जैन, रोहिताश्व आर्य, रामसहाय मीना, मोहन लाल शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, रामजी लाल सोनी,डॉ. सत्यदेव प्रसाद , नारायण सिंह , पत्रकार सुधेन्दु पटेल एवं आशा पटेल,राजपाल यादव,हरिदत्त शर्मा,हनुमान सहाय गुप्ता,भीमराज कांकरवाल आदि।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन