क्रिकेट एवं अन्य खेलों के दिग्गज वंदे भारत एक्सप्रेस पर 17 राज्यों की यात्रा करेंगे
Kolkata: लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर एक नेशनल कैंपेन की घोषणा की है, लीग की प्रतिष्ठित ट्रॉफी 8 नवम्बर से वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा करेगी। यह ट्रॉफी देश के 17 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर गुज़रेगी। अपनी तरह का अनूठा 15 दिनों का यह अनुभव देश के हर कोने में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों को लुभाएगा। जो खेल जगत के दिग्गजों के साथ मिलकर देश के सबसे तेज़ ट्रेन नेटवर्क- वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट का भाग बनेंगे।
इस अवसर पर अश्विनी वैष्णव, रेलवे मंत्री ने कहा, ‘‘हम वंदे भारत पर लीजेन्ड्स क्रिकेट लीग और दिग्गज खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि यह अतुलनीय यात्रा देश में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’ रवि शास्त्री, कमिश्नर, लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट ने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी करते हुए और खेलों में योगदान देते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। हर दिन के साथ लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट का गेम बड़ा होता चला रहा है।
अधिक से अधिक खिलाड़ी इसके साथ जुड़ रहे हैं, हमें इस जुनून को बरक़रार रखना है और प्रशंसकों को नए स्थानों पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखने का मौका प्रदान करना है। मैं यही कहूंगा कि इस सीज़न लीजेन्ड्स धमाल मचाने वाले हैं।’’ कैंपेन की शुरूआत 8 नवम्बर को नई दिल्ली से होगी और यह 16 रूट की पहली यात्रा होगी। भारतीय रेलवे हमेशा से खेलों को बढ़ावा देता रहा है और इसने एलएलसी को इस यात्रा में सहायता प्रदान करने के लिए आश्वासन दिया है। कई केन्द्रीय मंत्री और भारतीय रेलवे टीमें इस यात्रा के साथ जुड़ेंगे। देश भर में खेल जगत के जाने-माने व्यक्तित्व इस यात्रा के साथ जुड़कर इसे विशेष आयाम देंगे।
‘देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमें वंदे भारत के साथ साझेदारी करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें गर्व है कि एलएलसी ट्रॉफी के साथ क्रिकेट के दिग्गज देश की यात्रा पर जा रहे हैं।’ श्री विवेक खुशालानी, चेयरमैन, लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट ने कहा। ‘हम भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी की शुरूआत कर रहे हैं, इसके साथ लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट अपने प्रशंसकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी तरह की अनूठी यह पहल देश के हर कोने में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जाने-माने दिग्गज जैसे गेल, श्रीसंथ और वॉटसन, एलएलसी ट्रॉफी के साथ वंदे भारत एक्सप्रेसवे पर देश का दौरा करेंगे।’’ रमन रहेजा, सीईओ, लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट ने कहा।
इस अनूठे कैंपेन की खास बात यह है कि क्रिकेट जगत के दिग्गज जैसे गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, एस. श्रीसंथ, पार्थिव पटेल, शेन वॉटसन, प्रवीण कुमार, झूलन गोस्वामी आदि इसके साथ जुड़े हैं। ये नेशनल और इंटरनेशनल सितारे एक से अधिक पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं, जो अब वंदे भारत एक्सप्रेस पर सवार होकर 5 रेलवे ज़ोन्स- नोर्थ, साउथ, सेंट्रल, ईस्ट और वेस्ट की यात्रा करेंगे।
इस यात्रा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शेन वॉटसन ने कहा, ‘‘ऐसे खास तरीके से खेलों को बढ़ावा देन अपने आप में बेहतरीन है। इस पहल के साथ जुड़ते हुए मैं बेहद उत्सुक महसूस कर रहा हूं और अपने प्रशंसकों के साथ अपनी कहानियों को शेयर करने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।’’ ‘‘लीजेन्ट्स लीग क्रिकेट में शामिल होने के नाते, वंदे भारत के साथ इस अतुलनीय यात्रा को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं। उम्मीद करता हूं कि यह यात्रा आने वाले सीज़न को उत्साह को कई गुना बढ़ा देगी।’’ क्रिस गेल ने कहा।
‘एलएलसी और वंदे भारत एक्सप्रेस की साझेदारी सही मायनों में उल्लेखनीय है, हमें खुशी है कि देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमें इस पहल के साथ जुड़ने का अवसर मिला है। लीग को बेहतर बनाने के लिए इस विचार से मैं बेहद प्रभावित हूं।’ श्री संथ ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा। लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण 18 नवम्बर से शुरू होकर 9 दिसम्बर तक जारी रहेगी और इसका आयोजन पांच शहरों: रांची, देहरादून ,जम्मू, वायज़ाग और सूरत में किया जाएगा।
‘एलएलसी और वंदे भारत एक्सप्रेस की साझेदारी सही मायनों में उल्लेखनीय है, हमें खुशी है कि देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमें इस पहल के साथ जुड़ने का अवसर मिला है। लीग को बेहतर बनाने के लिए इस विचार से मैं बेहद प्रभावित हूं।’ श्री संथ ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा। लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण 18 नवम्बर से शुरू होकर 9 दिसम्बर तक जारी रहेगी और इसका आयोजन पांच शहरों: रांची, देहरादून ,जम्मू, वायज़ाग और सूरत में किया जाएगा।
पहला मैच इरफान पठान के नेतृत्व में भीलवाड़ा किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गौतम गंभीर के नेतृत्व में इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। छह टीमें; इंडिया कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर्स, गुजरात जायन्ट्स, अर्बनराइज़र्स हैदराबाद, सदर्न सुपर स्टार्स, भीलवाड़ा किंग्स प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी, जिसका अनावरण इस टूर के माध्यम से किया जाएगा। लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैन कोड पर होगा।
टिप्पणियाँ