बीजेपी के पूर्व विधायक संदीप के बिगड़े बोल , सिख समाज में जबरदस्त नाराज़गी
जयपुर। तिज़ारा की चुनावी सभा में बीजेपी के पूर्व विधायक संदीप दायमा द्वारा गुरुद्वारा को नासूर बताने पर समाज में भारी आक्रोश है। सभा में मस्जिद व गुरुद्वारो को उखाड़ फेंकने की बात कही है।
जिसका समाज में भारी रोष है। इसका सिक्ख समाज पुरजोर विरोध करता है । धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को समाज कभी बर्दाश्त नहीँ करेगा। संयोजक जगजीत सिंह सूरी ने बताया कि समाज विरोधी ताकतों को कभी भी बर्दाश्त नही किया जायेगा व समाज ऐसे लोगों को अपने स्तर पर हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार है।
सभा में नफरत भरे स्टेटमेंट देने वाले व घटिया शव्दावली ईस्तेमाल करने वाले के खिलाफ चुनाव आयोग को तुरन्त कार्यवाही करनी चाहिये। समाज मांग करता है कि संदीप दायमा अपने बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे व बीजेपी के आलाकमान से अपील है कि ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर करे जो समाज में पार्टी की छवि खराब करते हैं। इस मौके पर राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह, पूर्व जज,गुरचरण सिंह होडा,खालसा हेल्पिंग हेंड के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह,,पंजाबी एकेडमी के चेयरमेन मनिन्दर सिंह बग्गा,
जिसका समाज में भारी रोष है। इसका सिक्ख समाज पुरजोर विरोध करता है । धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को समाज कभी बर्दाश्त नहीँ करेगा। संयोजक जगजीत सिंह सूरी ने बताया कि समाज विरोधी ताकतों को कभी भी बर्दाश्त नही किया जायेगा व समाज ऐसे लोगों को अपने स्तर पर हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार है।
सभा में नफरत भरे स्टेटमेंट देने वाले व घटिया शव्दावली ईस्तेमाल करने वाले के खिलाफ चुनाव आयोग को तुरन्त कार्यवाही करनी चाहिये। समाज मांग करता है कि संदीप दायमा अपने बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे व बीजेपी के आलाकमान से अपील है कि ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर करे जो समाज में पार्टी की छवि खराब करते हैं। इस मौके पर राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह, पूर्व जज,गुरचरण सिंह होडा,खालसा हेल्पिंग हेंड के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह,,पंजाबी एकेडमी के चेयरमेन मनिन्दर सिंह बग्गा,
यूथ विंग के अध्यक्ष देवंदर सिंह शंटी,गुरुद्वारा सचिव गुरमीत सिंह,अल्पसंख्यक के पूर्व चेयरमैन जसबीर सिंह, कुलदीप सिंह जौली,राजन सिंह,अमरवीर सिंह,किशन सिंह,सिमरजीत सिंह गुरजिन्दर सिंह,कुलतार सिंह दुआ,हरविंदर सिंह पप्पू,हरदीप चहल,गुरचरन सिंह,सतनाम सिंह गुल्यनी,कुलविन्दर सिंह,मनमोहन सिंह,सतपाल सिंह,कन्वलजीत सिंह सहित काफी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ