इंडिया हैबिटेट सेंटर में भारतीय भाषाओं का जलसा ‘समन्वय’

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली. इंडिया हैबिटेट सेंटर में भारतीय भाषाओं का जलसा ‘ आईएचसी समन्वय’ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। 24 से 26 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भाषा, संस्कृति और सामयिक महत्व के अनेक विषयों पर चर्चा-परिचर्चा होगी। इंडिया हैबिटेट सेंटर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजकमल प्रकाशन समूह बतौर सहभागी सम्मिलित हो रहा है।

 कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों के दौरान पुष्पेश पन्त, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अजय सोडानी, जैरी पिंटो, जोराम यालाम नाबाम, अनुज लुगुन, पार्वती तिर्की, राही सोरेन, मृत्युंजय समेत कई लेखक मौजूद रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी