इंडिया हैबिटेट सेंटर में भारतीय भाषाओं का जलसा ‘समन्वय’

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली. इंडिया हैबिटेट सेंटर में भारतीय भाषाओं का जलसा ‘ आईएचसी समन्वय’ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। 24 से 26 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भाषा, संस्कृति और सामयिक महत्व के अनेक विषयों पर चर्चा-परिचर्चा होगी। इंडिया हैबिटेट सेंटर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजकमल प्रकाशन समूह बतौर सहभागी सम्मिलित हो रहा है।

 कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों के दौरान पुष्पेश पन्त, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अजय सोडानी, जैरी पिंटो, जोराम यालाम नाबाम, अनुज लुगुन, पार्वती तिर्की, राही सोरेन, मृत्युंजय समेत कई लेखक मौजूद रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर