अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार के क्षेत्र में अभियान

० योगेश भट्ट ० 
होशियारपुर -पंजाब होशियारपुर में अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन का देश सेवा एवं संस्कृति बचाओ अभियान के प्रति शिक्षण संस्थाओं का उत्साह चरम पर देखा गया। अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक योग गुरु डॉ सत्येन्द्र सिंह देश में जगह-जगह भ्रमण कर लोगों को अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग जागरूकता अभियान के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं।वे लोगों को प्राकृतिक जीवन पद्धति के प्रति सजग एवं चेतनाशील बना रहे हैं। 
पंजाब में विभिन्न स्कूल कालेजों में विद्यार्थियों को योग की सारभूत उपयोगिता को गहराई से समझाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार के क्षेत्र में एक बड़े अभियान के साथ निरंतर राष्ट्र निर्माण कार्य में लगा है। यह अभियान लोगों स्वयं को स्वस्थ रखते हुए देश की सेवा का पहला कदम है। कालेजों के प्राचार्यों ने कहा कि मिशन के संस्थापक डॉ सत्येन्द्र सिंह को हम इस अभियान की सफलता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में आकर डॉ सत्येन्द्र सिंह ने जो विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त किया है वह एक अनुकरणीय कदम है। डॉ सत्येन्द्र ने कहा आज इस युग में युवा पीढ़ी विशेषकर स्कूलों के छात्र छात्राओं को अपने संस्कार और प्राकृतिक जीवन पद्धति को अपनाने हेतु प्रेरित की करने यह मुहिम जो अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन द्वारा शुरू की गई है, इस मुहिम में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि रोज सुबह जल्दी उठें समय पर भोजन करें रात्रि में जल्दी सोने की आदत डालें
सुबह अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय अवश्य निकालें और स्वस्थ रहते हुए अपने परिवार,समाज तथा राष्ट्र की सेवा करें।  इस अभियान शिक्षण संस्थानों के अध्यापक गण की उपस्थिति भी प्रेरणा प्रद रही। डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी उत्कर्ष पार्क आर के पुरम नई दिल्ली व प्ररेणा भवन की उत्कर्ष साधक साधिकाओं की टीम का सेवाभाव अपने आप में एक मिशाल के रूप कायम कर रही है।इनकी इस सहभागिता ने सभी को इस मिशन से जोड़ने के लिए प्रेरित किया है इनमें अद्भुत उत्साह है ।

 विद्यालयों के प्रचार्यो ने कहा कि डॉ सत्येन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के माध्यम से युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने हेतु प्रेरणा प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं है। यह जन चेतना का एक बहुत बड़ा कार्य है ,इसके लिए गुरु जी डॉ सत्येन्द्र सिंह की जितनी ही सराहना की जाए कम है। कहा कि पतंजलि योग क्रांति से आज दुनिया परिचित है। उसकी के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन भी काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि वह इसके संस्थापक डॉ सत्येन्द्र सिंह की मिशन भावना से बहुत पहले से ही परिचित हैं। इस कार्यक्रम की स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और संस्कृति व्यवहार का एसा मिशन भविष्य में युवा पीढ़ी को दिशा देगा ।हमें इस बात की खुशी हुई कि यहां गुणी लोग बड़ी संख्या में हैं डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि इस मिशन से बड़ी संख्या में लोग लाभ उठा रहे हैं । प्रत्यक्ष रूप से इससे स्थानीय लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं । यह एक बहुत बड़ी मिसाल है।

 योग क्रियाओं को व्यवहार में लाने तथा उत्कर्ष योग के नारे "उत्कर्ष योग का एक ही नारा घर घर हो स्वस्थ शिक्षित संगठित एवं संस्कारवान हमारा "के अनुरूप जागरूकता लाने के उद्देश्य से उत्कर्ष योग मिशन की शुरुआत आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व तिकोना पार्क आर के पुरम दिल्ली में की गई थी। उत्कर्ष के इसी तरह के कार्यक्रम अन्य स्थानों में आयोजित किए जा रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ