डाॅ.अर्चना शर्मा को मिल रहा,मालवीय नगर में अपार जन समर्थन
जयपुर-मालवीय नगर वि.स. क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. अर्चना शर्मा को लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। लोग उनका स्वागत करते हैं और उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दे रहे हैं, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अनेक स्थानों पर जाकर विहार की प्रवासी बहनों के साथ छठ पर्व का उद्यापन पर्व मनाया उन्हें शुभकामनाएं दी, सेक्टर-9, शाॅपिंग सेन्टर पर व्यापारियों के अभिनन्दन कार्यक्रम में बोलते हुए अर्चना शर्मा ने कहा कि 2018 में मात्र कुछ मतों की
पराजय को अब आप लोग भारी विजय में परिवर्तित कर मुझे आशीर्वाद प्रदान करें, मैं आपकी पिछले 25 वर्षों से सेवा कर रही हूँ और आगे भी करती रहूँगी। अर्चना शर्मा ने बरकत नगर, सैनी काॅलोनी, करतारपुरा, गुरुतेग बहादुर नगर (झालाना) मालवीय नगर, श्वेताम्बर जैन समाज, जय अम्बे नगर, ओझाजी का बाग, आदर्श कृष्णा नगर में सभाओं को सम्बोधित किया एवं उपस्थित नागरिकों ने इस बार उन्हें हजारों मतों से जिताने की संकल्प लिया।
टिप्पणियाँ