पत्रकारिता में नैतिक व्यवसायिकता की अत्यंत आवश्यकता है
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - दिल्ली मीडिया एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष बी आर चौहान के अतिरिक्त , महासचिव वेद प्रकाश शर्मा , उपाध्यक्ष महावीर सिंह , सचिव शिव कुमार अग्रवाल , अतिरिक्त सचिव कौशल कुमार सिन्हा , एग्जीक्यूटिव मेंबर सुमन सिसोदिया के अतिरिक्त इंडियन पीस मिशन के अध्यक्ष एवं संपादक डॉ रमेश कुमार पासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉक्टर रमेश कुमार पासी ने एसोसिएशन के विस्तार के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली में क्षेत्रीय स्तर पर समाचार पत्रों के संपादकों को इस संगठन से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें छोटे-छोटे कार्यक्रम दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कर क्षेत्रीय व लघु समाचार पत्रों को संगठित कर उनको उत्साहित करना चाहिए। डॉक्टर पासी ने कहा कि पत्रकारिता में नैतिक व्यवसायिकता की अत्यंत आवश्यकता है जिसके अभाव के कारण आज पत्रकारिता संदेह की दृष्टि से देखा जाने लगा है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया के साथ जुझारू पत्रकारों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय होना चाहिए। एसोसिएशन के महासचिव वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि भौतिकवाद के दौर में आज मीडिया भी इसकी दौड़ से अछूता नहीं रहा है,
जिसके कारण हम कहीं अपने मिशन से दूर होते जा रहे हैं। मीडिया को आज सरकारों का कोई संरक्षण नहीं है जिससे वह अपने अस्तित्व को बचा सके। उन्होंने दिल्ली सरकार गैर जिम्मेदाराना व्यवहार की बात करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को अन्य राज्यों की सरकारों की तरह पत्रकारों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की उदासीनता के कारण यह है मामला ठंडे बसते में पड़ा है।
इस संबंध पर उन्होंने शीघ्र ही एक ज्ञापन उपराज्यपाल को देने की बात कही। एसोसिएशन के अध्यक्ष बी आर चौहान ने कहा कि दिल्ली राज्य के पत्रकारों को संगठित होकर इस दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है उन्होंने कहां की दिल्ली मीडिया एसोसिएशन शीघ्र ही इस दिशा में कार्य करेगी। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया।
टिप्पणियाँ