टाटा हिताची का खनन में उत्कृष्टता के साथ नए युग में कदम

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता - कंस्ट्रक्शन और माइनिंग मशीन की नामी कम्पनी टाटा हिताची कोलकाता में आईएमई 2023 में भाग ले रही है। अंतर्राष्ट्रीय खनन, उपकरण और खनिज प्रदर्शनी (आईएमई) 2023 का आयोजन कोलकाता के राजारहाट में इको पार्क में किया गया है। इस अवसर पर टाटा हिताची की प्रदर्शनी में जैडएक्सिस 670 एच, जैडडब्ल्यू 225, रॉक ब्रेकर और विब्रो रिपर समेत कम्पनी के अन्य नवीनतम उपकरण, अटैचमेंट और नए सॉल्यूशंस दिखेंगे। ऐसी खास मशीनों के अलावा आईएमई 2023 में टाटा हिताची की नई जैडएक्सिस 490 एच अल्ट्रा भी लॉन्च की जाएगी। 
यह अभूतपूर्व एक्सकेवेटर अपनी अत्याधुनिक तकनीक, बेहतर प्रदर्शन और अधिक पर्यावरण अनुकूलता के साथ इस उद्योग में उच्च स्तरीय मानक कायम करेगा। जैडएक्सिस 670 एच और जैडएक्सिस 490 अल्ट्रा दोनों माइनिंग मशीन की दुनिया में गेम-चेंजर होने का विश्वास दिलाते हैं। आईएमई 2023 में टाटा हिताची की भागीदारी यह दर्शाती है कि कम्पनी अत्याधुनिक तकनीक, नवीन समाधान और सस्टेनेबल कार्य प्रक्रिया पेश करते हुए माइनिंग उद्योग में नया दौर शुरू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस आयोजन को लेकर उत्साहित टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह ने कहा, ‘‘आईएमई 2023 में भाग लेकर हम बहुत खुश हैं। यह समस्त उद्योग के प्रमुखों और नवप्रवर्तकों को एकजुट करने का महत्वपूर्ण मंच है। इस अवसर पर जैडएक्सिस 490 अल्ट्रा लॉन्च कर हम ने ‘खनन में उत्कृष्टता के एक नए युग में कदम रख दिया है। टाटा हिताची खनन उद्योग को सुनहरा भविष्य देने के लिए समर्पित है और हम 

इस प्रदर्शनी में अपने अत्याधुनिक उपकरण और सॉल्यूशन पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो उद्योग जगत की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेंगे। इस आयोजन में टाटा हिताची की भागीदारी के साथ हम खनन उद्योग में उत्कृष्टता की हमारी प्रतिबद्धता दुहराते हैं और हम उद्योग जगत के साथियों से जुड़ने और उनके सामने हमारे इनोवेशन पेश करने के लिए उत्साहित हैं।’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर