इंडो - इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स से नवाजी जाएंगी प्रतिभाएं

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली: 'देश दुनिया में बेशुमार प्रतिभाएं विद्धमान हैं,लेकिन दुर्भाग्यजनक पहलू ये है कि उचित मार्गदर्शन और प्लेटफार्म के अभाव में उन्हें गुमनामी के सिवा कुछ नहीं मिल पाता। चप्पे चप्पे में ऐसी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं,जिन्हें अगर मौका मिला तो वह देश दुनिया का नाम रोशन कर सकते हैं।ऐसी ही प्रतिभाओं और विशिष्ट जनों को हम सामने लाना चाहते हैं। साथ ही,उन्हें ह्यूमन राइट्स के प्रति जागरूक करने का भी हमारा लक्ष्य है। ' ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेंल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का।

 उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि , ' हमारे पास अवार्ड के लिए 250 प्रपोजल्स आए,जिनमें से 51 विभूतियों और प्रतिभाओं का हमने चयन किया है,जिन्हें 24 नवंबर को इंडो - इंटरनेशनल आइकन अवार्ड से विभूषित किया जाएगा। मैं सभी अवार्डीज को अग्रिम बधाई देना चाहता हूं।  सोशल काउंसिल के कार्यालय में एक बैठक भी हुई, जिसमें चेयरमैन संजय सिन्हा सहित नेशनल कन्वेनर अरुण बर्मन,साउथ दिल्ली, वूमेंस विंग की अध्यक्ष पूजा राउत आदि उपस्थित थे।

 सिन्हा ने बताया कि, ' ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व एडवोकेट जनरल तथा सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर रोमेश गौतन होंगे,जो मुख्य रूप से वर्कशॉप को संबोधित करेंगे। इनके अलावा विशिष्ट अतिथि प्रोड्यूसर, डायरेक्ट, एजुकेटर,जर्नलिस्ट संदीप मारवाह, सोशल एक्टिविस्ट पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी,प्लेबैक सिंगर कुमार विशु,वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह,पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सेक्रेटरी एसएम खान,सहारा इंडिया ग्रुप के ग्रुप एडिटर अब्दुल मजीद निजामी,भाजपा माइनोरिटी मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान अहमद,

एक्टर,प्रोड्यूसर डॉ नीरज गुप्ता, काउंसिलर प्रीति गुप्ता,अमित गुप्ता,विनोद शर्मा,महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ,मॉडल दीपा मेदिरत्ता और फिल्म प्रोड्यूसर रमेश जुगलान। सम्मान पाने वालों में वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट,संजीव श्रीवास्तव, एएन शाह,बॉक्सर प्रियंका भट्टाचार्य,एशियन गेम्स ब्रॉन्ज मैडल विनर राजकुमारी, आरजे राहुल मकीन,लोकेश वर्मा,पवन वर्मा,डॉक्टर मिलन कर्मकार,पंकज कुमार शर्मा,डॉक्टर दिव्या गोयल,कुमुद नाथ,मॉडल रुखसार शेख,एंकर पंकज चौधरी,रवींद्र चौधरी,निदा अहमद,प्ले बैक सिंगर जुबिन सिन्हा,मोहम्मद एहताशामुल हक,

बॉलीवुड सिंगर मनोज जायसवाल,रजनी जोशी, डॉ मोहित मेहरोत्रा,सोनिका सिंह,ऋषभ सिंह किरोला,दिल्ली पुलिस के रवींद्र चहल,अजय वर्मा,एंकर निधि सिंह,फिल्म प्रोड्यूसर बिट्टू साजिद खान,सुभद्रा प्रभु गायकवाड़,सुमित प्रताप सिंह,मोहम्मद माजिद अंसारी,वरिष्ठ पत्रकार गिरीश शर्मा,रमन सैनी,एंकर संतोष टंडन आदि।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"