आप व बीजेपी के सभी मुख्य वार्ड अध्यक्ष अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल
० आशा पटेल ०
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की, साथ ही उन्होनें खुल कर कारण भी बताया कि क्या कारण रहे जिस वजह से वह अपनी पार्टी छोड़ आज रफीक खान के साथ आए हैं। आप और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आदर्शनगर में रफीक खान के कामों से और अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान और हौसला अफजाई को कांग्रेस के आदर्शनगर कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में हाथ ही नहीं थामा बल्कि अपनी अपनी पार्टियों की पैसों से खरीद फरोश और पैसे लेके बांटें पदों का भांडा भी फोडा।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की, साथ ही उन्होनें खुल कर कारण भी बताया कि क्या कारण रहे जिस वजह से वह अपनी पार्टी छोड़ आज रफीक खान के साथ आए हैं। आप और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आदर्शनगर में रफीक खान के कामों से और अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान और हौसला अफजाई को कांग्रेस के आदर्शनगर कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में हाथ ही नहीं थामा बल्कि अपनी अपनी पार्टियों की पैसों से खरीद फरोश और पैसे लेके बांटें पदों का भांडा भी फोडा।
जिसमें आप पार्टी से विजनारायण ब्लॉक अध्यक्ष, शहजाद खान वार्ड अध्यक्ष 88, मोहसिन कुरेशी वार्ड 85 अध्यक्ष, फिरोज कुरेशी वार्ड अध्यक्ष 87, तफसीर खान वार्ड अध्यक्ष 90, साराक्ष जगन वार्ड अध्यक्ष 78 कांग्रेस में शामिल हुए। वहीं बीजेपी की गिनती भी कम नहीं थी। वार्ड 84 आमगाड से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता (1) अब्दुल हकीम माहीगीर (2) रईस अहमद (3) साबुदीन मसूरी (4)सुलेमान कुरेशी भी कांग्रेस में शामिल हुए।
यहां भाजपा और आप के मंत्री और जाने माने नाम ही नहीं बल्कि वार्डो के छोटे कार्यकर्ता भी भाजपा की काम करने के तरीकों और अहंकारी शासन प्रणाली से ना खुश नजर आए । जिसका जीता जागता सबूत आज आदर्श नगर प्रत्याशी रफीक खान की बैठक में देखने को मिला जहां रफीक खान ने बताया की कांग्रेस का उद्देश्य आम जनता को न केवल मूल भूत सुविधाएं दिलवाना हैं बल्कि अपने अधिकारों, भरण पोषण, रोजगार, जल और विकास की गंगा बहाना भी हैंजिसके लिए प्रत्येक मंत्री का कर्तव्य हैं इसके लिए वे अपनी जनता की घर घर जाकर मदद करें। जिस मुहिम को रफीक खान जी ने अच्छे से न केवल समझा हैं बल्कि उसके लिए पिछले 5 सालों में प्रत्येक निवासी से सुझाव मांगे और उनके साथ उसकी उपलब्धि के लिए हमेशा लड़ाई भी लडी हैं।
टिप्पणियाँ