न्यूट्रीगुड गमीज़ बालों तथा त्वचा की सेहत,नींद में सुधार,तनाव तथा एंजाइटी को दूर करने का समाधान

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : स्वास्थ्य समस्याओं का संपूर्ण तथा प्राकृतिक उपचार देने के मिशन में, होम्योपैथी की दुनिया का नामचीन चेहरा, डॉ. बत्रा'ज़® ने नई न्यूट्रीगुड गमीज़ की श्रृंखला को पेश किया है। डॉ. बत्रा'ज़® ने गमीज़ के चार वर्ज़न पेश किए हैं, जोकि बाल, त्वचा, तनाव, एंजाइटी तथा नींद की समस्याओं का समाधान करेंगे। बालों की सेहत का शानदार उपाय, न्यूट्रीगुड गमीज़ रोजाना के सुझाए गए (RDA) हेयर एसेंशियल विटामिन्स की 100% पूर्ति करता है।

 इसमें विटामिन ए, बी6, बी7 (बायोटीन), बी12,डी2 और ई शामिल है। ग्रेप सीड के सत्व, अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है, जोकि बालों के पतलेपन और झड़ने को रोकने में अहम भूमिका निभाता है। इन एसेंशियल विटामिन्स को बड़ी ही सावधानी से बालों को मजबूती देने, टूटने-झड़ने को रोकने और सेहतमंद बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। विटामिन बी6 आपके बालों को घना बनाता है और उन्हें बढ़ने में मदद करता है, वहीं विटामिन डी2 हेयर फॉलिकल्स को पोषित करने का काम करता है। विटामिन ई, सेहतमंद स्कैल्प और बालों के लिए बेहद आवश्यक है, जिससे बाल घने होते हैं।

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए न्यूट्रीगुड गमीज़, रोजाना के सुझाए गए (RDA) एसेंशियल स्किन विटामिन की 100% पूर्ति करता है। इसमें विटामिन सी, बी5, बी6, बी7(बायोटीन) और बी12 है। एंटीबैक्टीरियल तत्वों से भरपूर ग्रीन टी, पर्यावरण के कारकों जैसे यूवी किरणों और प्रदूषण से एपिडर्म को फ्री रेडिकल्स से बचाती है। इसके साथ ही त्वचा की कोमलता को बढ़ाता है। गोटू कोला और ग्लूटाथियोन, कोलेजन के निर्माण को बढ़ावा देकर अपना जादुई असर दिखाती हैं।

 इससे त्वचा में कसाव आता है और वह जवां बनी रहती है। यह झुर्रिंयों को कम करने, कोलेजन के निर्माण तथा गोरापन लाने में मददगार होता है। हायल्यूरोनिक एसिड त्वचा की नमी बढ़ाते हुए इस समीकरण में अपना योगदान देता है, वहीं विटामिन सी त्वचा का रंग हल्का करता है, हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करता है और बारीक लकीरों को कम करता है। बायोटीन (विटामिन बी7) त्वचा की नमी तथा खूबसूरती में निखार लाकर आश्चर्यजनक परिणाम देता है।

तनाव तथा एंजाइटी के लिए न्यूट्रीगुड गमीज़ में अश्वगंधा है, जोकि एंजाइटी एवं तनाव को कम करने में एक बेजोड़ सहायक के रूप में काम करता है। कैमोमाइल में ठंडक देने का गुण होता है जोकि एंजाइटी तथा तनाव को कम करती है और आंतरिक शांति प्रदान करती है। गोटू काला में सुकून पहुंचाने और एंटी-एंजाइटी प्रभावों की ताकत होती है और ब्राम्ही, तनाव से शरीर से लड़ने की ताकत को बढ़ाता है। वेलेरियन रूट सत्व एंजाइटी के अहसास को कम करता है और सुकून की स्थाई भावना को मजबूत बनाने का काम करता है। अंतत:, नींद के चक्र को नियंत्रित करने में सहायता देकर, ये गमीज़ सुनिश्चित करते हैं कि व्यक्ति को सही मायने में आराम मिले और वह तरोताजा महसूस करे।

जिन लोगों को नींद आने में परेशानी महसूस होती है, डॉ. बत्रा'ज़ की मेलाटोनिन स्लीप गमीज़ सबसे अच्छा उपाय है। कैमोमाइल, वेलेरियन रूट सत्व और एल-थेनाइन जैसे प्राकृतिक तत्वों से युक्त ये गमीज़, प्रभावी रूप से सोने-जागने के चक्र को नियंत्रित करती हैं। इससे गहरी तथा बिना किसी परेशानी के नींद लाने में मदद मिलती है। इसकी लत नहीं लगती है, महिला व पुरुष दोनों के लिए उपयोगी, बिना अतिरिक्त शक्कर के यह एक सेहतमंद विकल्प है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"