राजस्थान : कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया । कांग्रेसजनों ने प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर ध्वजारोहण हुआ तथा उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने कांग्रेस ध्वज को सलामी देते हुये महात्मा गाँधी के दिखाये मार्ग पर चलते हुये लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, पूर्व मंत्री डॉ. महेश जोशी, प्रतापसिंह खाचरियावास,
आरसीए के चेयरमेन वैभव गहलोत, पूर्व सांसद अश्कअली टाक, डॉ. कर्णसिंह यादव, नमोनारायण मीणा, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव रामसिंह कस्वा, जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, देशराज मीणा, आर. सी. चौधरी, फूलसिंह ओला, सचिव अय्यूब खान, श्री मुकेश वर्मा, श्रीमती तारा बेनीवाल, श्रीमती अनीता मीणा, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मीणा, रामजीलाल शर्मा, अजय अग्रवाल, हरीसिंह रूण्डला, जयकिशन, श्रीमती शकुन्तला शर्मा,
खांगाराम चौधरी, राजीव त्रिहेन, राजेश अत्री, राजीव अरोड़ा, बालकृष्ण खींची, महेन्द्रसिंह खेड़ी, शुभदेश सिंह चौहान, श्रीमती मंजू शर्मा, सुरेश चौधरी, हरसहाय यादव, मोहम्मद शरीफ, राजेन्द्र आर्य, सुन्दरलाल जैन, लादूराम बैरावा, शरीफ खान, भीमराज जाखड़, राजेन्द्र सेन, राजकुमार शर्मा, हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, जाकिर बुलन्द, रामप्रताप सैनी, सत्येन्द्रसिंह जादौन,
श्रवण चौबे, विकास बुढानिया सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे तथा ध्वजारोहण कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा ने किया। ध्वजारोहण के पश्चात् राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हीरालाल शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजली दी ।
टिप्पणियाँ