जवाहर कला केंद्र में 21 से 26 दिसंबर तक अखिल भारतीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। देश भर के ग्रामीण कारीगरों, बुनकरों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य उद्यमियों को उनके उत्पादों के प्रभावी विपणन और शहरी ग्राहकों की मांग से रुबरु कराने के लिए नाबार्ड, राजस्थान द्वारा जवाहर कला केंद्र में 21 से 26 दिसंबर तक एक अखिल भारतीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है । नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक, डॉ राजीव सिवाच ने बताया कि, इस प्रदर्शनी में कश्मीर से लेकर केरल तक और गुजरात से लेकर मणिपुर तक,
देश भर से लगभग 150 ग्रामीण कारीगर भाग लेंगे। मेले में इन राज्यों के विशिष्ट उत्पादों जैसे कि कपड़ा, हस्तशिल्प, खाने के उत्पाद, जीवन शैली उत्पाद, इत्यादि की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी। ग्राहकों को देश के अनेकों राज्यों की संस्कृति की एक झलक देखने को मिलेगी। इसके साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। मेले का विशिष्ट आकर्षण कई राज्यों के जीआई प्रमाणिक उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री होगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"