समर्पण नेत्र शिविर व दानदाता सम्मान समारोह 24 दिसम्बर को आयोजित

० आशा पटेल ० 
जयपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत्त प्रबन्ध निदेशक हेमन्त भार्गव एवं उनकी पत्नि रेकी मास्टर से उनके निवास स्थान पर मिलकर समर्पण संस्था के निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन ( दादा पोता निवास ) के बारे में समर्पण संस्था के संस्थापक और समाजसेवी आर्किटेक्ट डी आर माल्या ने विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान ग़रीबों का सेतु और वाणिज्य सेतु समाचार पत्र की प्रधान सम्पादक आशा पटेल भी साथ रही ।

इस अवसर पर डी आर माल्या  हेमन्त भार्गव एवम रजनी को समर्पण संस्था के आगामी कार्यक्रम “ निःशुल्क नेत्र जॉंच व लेन्स प्रत्यारोपण शिविर और दानदाता सम्मान समारोह “ जो की 24 दिसम्बर को आयोजित होने जा रहा है,में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारने का प्रार्थना पत्र भेंट कर आमंत्रित किया ।

 हेमन्त भार्गव ने संस्था गतिविधियों की सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने का आश्वासन दिया । साथ ही निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन के लिए योगदान करने का आश्वासन भी दिया है ।
उल्लेखनीय है कि समर्पण संस्था का आयोजित कार्यक्रम इस वर्ष का अंतिम कार्यक्रम होगा। साथ ही यह कार्यक्रम समर्पण संस्था के निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन ,दादा पोता निवास पर ही आयोजित किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"