रियलमी ने 5जी स्मार्टफोन, रियलमी सी67 5जी बाजार में उतारा


० योगेश भट्ट ० 
 रियलमी ने 5जी चार्जिंग चैंपियन, रियलमी सी67 5जी पेश किया, जो इसकी चैंपियन सीरीज़ में पहला 5जी स्मार्टफोन है। इस डिवाईस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5जी चिपसेट लगा है, और इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ 33वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग है। यह 50मेगापिक्सल के एआई कैमरा के साथ आता है, और इसमें नए मिनी कैप्सूल 2.0 के साथ 120 हर्ट्ज़ का डायनामिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। रियलमी सी67 5जी दो खूबसूरत रंगों: सनी ओसिस और डार्क पर्पल में दो स्टोरेज वैरिएंट्स 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है, जिनके मूल्य क्रमशः 13,999 रु. और 14,999 रु. हैं।

रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर 16 दिसंबर से शुरू हो रही अरली एक्सेस सेल में खरीददारों को रियलमी सी67 5जी (4जीबी+128जीबी) पर 1000 रु. मूल्य के कूपनों और बैंक ऑफर्स के साथ 2000 रु. की छूट मिलेगी और यह 16 दिसंबर से मेनलाईन स्टोर्स पर भी मिलने लगेगा। रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर 20 दिसंबर से शुरू होने वाली पहली सेल में ग्राहकों को रियलमी सी67 5जी (4जीबी+128जीबी) पर 1000 रु. के बैंक ऑफर और 500 रु. के कूपनों के साथ 1500 रु. की छूट मिलेगी।

 अपनी चैंपियन सीरीज़ के पहले 5जी स्मार्टफोन, रियलमी सी67 5जी के लॉन्च की घोषणा की। रियलमी सी67 5जी में 5जी कनेक्टिविटी के साथ शानदार कैमरा, फास्ट चार्जिंग, शक्तिशाली बैटरी, आकर्षक डिज़ाईन, बेहतरीन 5जी चिपसेट और मल्टीटास्किंग एवं बड़ी स्टोरेज क्षमता के लिए विशाल रैम है, जिसके कारण यह 5जी चार्जिंग चैंपियन है।

रियलमी सी67 5जी का उद्देश्य युवाओं को बेहतरीन मूल्य में उत्पाद का शानदार अनुभव प्रदान करना है। सी67 5जी में 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है, जिसके द्वारा यूज़र्स बेहतरीन फोटोग्राफी कर अपनी रचनात्मकता दिखा सकते हैं। यूज़र्स सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी में ये पिक्चर देख सकें, इसके लिए सी67 5जी में एफएचडी+ डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले और 91.4 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात दिया गया है, जो बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। इसमें एक बेहतर विज़न डिज़ाईन में मिनी कैप्सूल 2.0 भी दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 33 वॉट का सुपरवूक चार्जिंग समाधान है। इसके साथ इसमें 5000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है, जो केवल 29 मिनट में 1 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। रियलमी सी67 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5जी चिपसेट है, जो स्मूथ ऑपरेटिंग अनुभव के साथ शक्तिशाली परफॉर्मेंस भी प्रदान करता है।

इस स्मार्टफोन में 6जीबी तक का डायनामिक रैम विकल्प दिया गया है, जो 6जीबी तक की रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ मिलकर यूज़र्स को सुगम और प्रभावशाली मल्टीटास्किंग का अनुभव प्रदान करता है, और आप अनेक ऐप्स एक साथ चलाकर सुगमता से उनके बीच स्विच कर सकते हैं। रियलमी सी67 5जी में 7.89 मिमी की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी है, जो इसे आरामदायक ग्रिप प्रदान करती है। रियलमी सी67 5जी दो खूबसूरत रंगों: सनी ओसिस और डार्क पर्पल में उपलब्ध है, और दो स्टोरेज विकल्पों में 13,999 रु. (4जीबी+128जीबी) और 14,999 रु. (6जीबी+128जीबी) में आता है।

इस बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रियलमी में हम 5जी का अनुभव पूरे जनसमूह तक पहुँचाना चाहते हैं। हमारी ‘चैंपियन’ सी सीरीज़ का पहला 5जी स्मार्टफोन, नया रियलमी सी67 5जी हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। रियलमी सी67 5जी के साथ हम सीमाओं को फिर से परिभाषित कर रहे हैं, और इनोवेशन के नए मानक स्थापित करते हुए युवा ग्राहकों को एक बेहतरीन 5जी डिवाईस प्रदान कर रहे हैं, जो लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी के साथ-साथ कीमतों को किफायती रखने की हमारी प्रतिबद्धता को बनाए रखती है। इनोवेशन की सीमाओं का विस्तार करते हुए हम अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान करने और भारत में 5जी को विशाल जनसमूह तक पहुँचाने के अपने मिशन के प्रति अटल हैं।’’

रियलमी यूज़र्स को किफायती मूल्य में अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। रियलमी सी सीरीज़ भारत में 30 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों के साथ इसका एक प्रमाण है। सी सीरीज़ ने फास्ट चार्जिंग से लेकर कैमरा टेक्नॉलॉजी और डिज़ाईन एस्थेटिक्स तक हर मामले में एक नई पहचान बनाई है, और सी सीरीज़ की हर नई जनरेशन अपने अतुलनीय और आकर्षक अपग्रेड्स के साथ पूरे सेगमेंट का नेतृत्व करती है। ये अपग्रेड चार्जिंग, कैमरा, स्टोरेज और डिज़ाईन के चार मुख्य क्षेत्रों में किए जाते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन