7 से 10 दिसम्बर तक एटा में होने वाला पुस्तक मेला अभूतपूर्व

० ज्ञानेन्द्र रावत ० 
एटा । 7 से 10 दिसम्बर तक उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद कल्याण समिति के तत्वावधान में लगने वाला स्व० ब्रजपाल सिंह यादव, पी. ई. एस. स्मृति पुस्तक मेला अपने आप में अभूतपूर्व होगा। मेला समिति के संरक्षक, कालेज के पूर्व छात्र वरिष्ठ पत्रकार, पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत ने बताया कि मेले में महिला गैलरी, प्रेरणादायक चित्रों और देश की महान विभूतियों के सूक्त वाक्यों की प्रदर्शनी, बाल साहित्य, प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें-पत्रिकाएं प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होंगी।

 मेले में नेशनल बुक ट्र्स्ट , वाणी, राजकमल, गार्गी, सेतु, निखिल, ज्ञानदीप, नवारुण, डायमंड पाकेट बुक्स, मंजुल, स्वराज, राहुल बुक्स, स्टारडम,जे बी एस, सस्ता साहित्य मंडल, लिटिल वर्ल्ड, अम्बेडकर साहित्य आदि बीसियों देश के प्रमुख प्रकाशन सहभागिता कर रहे हैं। इस दौरान लोक सेवा आयोग उ०प्र० के पूर्व सदस्य मेजर संजय यादव छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्ग दर्शन प्रदान करेंगे।पुस्तक मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी एटा प्रेम शंकर सिंह, एडीजीपी अजय चौधरी व संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि द्वारा किया जायेगा।

मेले के संयोजक ए आर एम मैनपुरी संजीव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में इस बीच छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, मेंहदी, पोस्टर, पेन्टिंग, गीत, संगीत, नृत्य, वादन प्रतियोगिता और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से सम्बंधित चित्रों की प्रदर्शनी के अलावा गांधी के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत पर संवाद का आयोजन किया गया है। इसमें मैग्सेसे से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डा० संदीप पाण्डेय, प्रख्यात गांधीवादी रमेश चंद्र शर्मा, शिक्षाविद डा० भूपेन्द्र शंकर व जाने-माने समाजसेवी व लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिन्हा भाग लेंगे।

 9 दिसम्बर को आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी में पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह व पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, प्रख्यात पत्रकार व नदी जल विशेषज्ञ पंकज चतुर्वेदी, विश्व जल परिषद के सदस्य पर्यावरणविद डा० जगदीश चौधरी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी सुन्दरेश, बाबा आमटे स्मृति राष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित एस डी एम शामली मांगेराम चौहान, यूनाइटेड नेशन्स के कर्मवीर अवार्ड व अनुपम मिश्र स्मृति सम्मान से सम्मानित ग्राफिक इरा यूनीवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर व उत्तराखण्ड में प्लास्टिक विरोधी अभियान की प्रमुख रघुकुल आर्यावर्त की डा० अनुभा पुण्ढीर व गौरय्या संरक्षण एवं शेखा झील के पुनरजीवन के लिए विख्यात पर्यावरणविद सुबोध नंदन शर्मा पधार रहे हैं।

मेले के सह संयोजक अनूप दुबे के अनुसार मेले के अंतिम दिन हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले जनपद के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। साहित्य व कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। अपने परिजनों की स्मृति में साधनहीन छात्रों-छात्राओं को समाज द्वारा निशुल्क पुस्तकें प्रदान की जायेंगीं। गौरतलब है कि गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों और महापुरुषों के जीवन से सम्बंधित पुस्तकों के वितरण से निश्चित ही साधनहीन विद्यार्थियों को संबल मिलेगा। 

समिति के संयोजक संजीव यादव द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में गरीब छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दिये जाने की अपील का जहां सर्वत्र स्वागत हो रहा है, सराहना की जा रही है, वहीं स्वेच्छा से समाज के विभिन्न वर्गों से अपने परिजनों की स्मृति में पाठ्य पुस्तके देने के लिए आर्थिक सहयोग देने की होड़ लग गयी है और इस अभियान में लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। मेले के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता 30 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ उनको दिल्ली में फरवरी 2024 में लगने वाले विश्व पुस्तक मेले के अवलोकन हेतु निशुल्क दिल्ली यात्रा की सुविधा प्रदान की जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"