डी.पी.आई.आई.टी. में हिन्दी कार्यशाला संपन्न

० लाल बिहारी लाल ० 
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डी.पी.आई.आई. टी. विभाग द्वारा वाणिज्य भवन,नई दिल्ली के समभागार में विभाग द्वारा हिन्दी के “अनुवाद टूल- कंठस्थ 2.0” पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें वक्ता सह निर्देशक के रूप में राजभाषा विभाग से विषय विशेषज्ञ श्रीमती भावना सक्सैना ने कार्यशाला का संचालन किया। इस कार्यशाला में अनुवाद टूल कंठस्थ 2.0 के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा साथ ही ई-ऑफिस से इसके इंटीग्रेशन के बारे में भी बताया गया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभाग में अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने तथा प्रौद्योगिकी का दैनिक कार्यालयी कार्य करने में उपयोग करने के महत्व के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई। इस कार्यशाला नियमित प्रवृति के कार्य करने तथा उनका अनुवाद करने के दोहराव से बचने में यह टूल बहुत उपयोगी साबित होगा। इसके अतिरिक्त गोपनीयता तथा प्रशासनिक प्रवृति के कार्य करने में इसके अनुवाद की गुणवत्ता उच्च कोटि की है।

 इस कार्यशाला में विभाग के दर्जनों अधिकारियों और कर्मचारियों उनमें अमित कुमार,जोगेन्द्र मीणा,लाल बिहारी गुप्ता ,संदीप कुमार , सोनिया,राजेशकुमार बाजिया,राज किशोर प्रसाद, दीपक कुमार आदी की बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की । कार्यक्रम के अंत में विभाग के संयुक्त निदेशक बाबू लाल मीणा ने सभी सहभागियों का हार्दिक धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर