गढ़वाल में संगीत और लोकविधाओं पर बेड़ा समाज के योगदान को समझने की कोशिश
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - अभिव्यक्ति कार्यशाला' एक सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन है। उत्तराखंड की संस्कृति , साहित्य, भाषा, रंगमंच आदि के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमेशा सक्रिय रहती है। 'अभिव्यक्ति कार्यशाला' की सहयोगी संस्था 'हिमाद्रि प्रोडक्शंस' ने 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली' के सहयोग से गढ़वाल के आदि गायक 'बेडा समाज' पर एक अध्ययन किया था। इस अध्ययन में गढ़वाल में संगीत और लोकविधाओं पर बेड़ा समाज के योगदान को समझने की कोशिश की गई है। अलग-अलग चरणों में हुए इस अध्ययन मे 'गढवाल का बेड़ा समाज: एक अध्ययन' पुस्तक और बेड़ा समाज पर एक डाक्यूमेंट्री का निर्माण किया गया। 15 दिसंबर को 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली' द्वारा इस पुस्तक का लोकार्पण किया जा रहा है। इस मौके पर बेड़ा समाज से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण भी किया जायेगा।
टिप्पणियाँ