चर्चित लेखिका संतोष श्रीवास्तव को अंतर्राष्ट्रीय सेतु उत्कृष्टता सम्मान
भोपाल - चर्चित लेखिका संतोष श्रीवास्तव अंतर्राष्ट्रीय सेतु उत्कृष्टता सम्मान 2023 से सम्मानित , पिट्सबर्ग अमेरिका की द्विभाषी साहित्यिक पत्रिका ने भारत की संतोष श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए पुरस्कृत किया है। यह जानकारी पत्रिका के संपादक अनुराग शर्मा ने दी। आठवें दशक की बहुचर्चित लेखिका संतोष श्रीवास्तव का इस वर्ष प्रकाशित उपन्यास "कैथरीन एवं नागा साधुओं की रहस्यमई दुनिया" बेस्ट सेलर की लिस्ट में है।उनकी अब तक आत्मकथा सहित विभिन्न विधाओं में 23 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। तथा देश-विदेश के 23 पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं । उनके लेखन पर भारत के सात विश्वविद्यालय से शोध कार्य एवं एमफिल हुए हैं। संतोष जी की रचनाएं चेन्नई के SRM विश्वविद्यालय में ba के कोर्स में , महाराष्ट्र बोर्ड के 11वीं के कोर्स में,CBSE बोर्ड के सातवीं एवं 12वीं के कोर्स में ,तथा गोवा ,महाराष्ट्र,कर्नाटक राज्य के 32 महाविद्यालयों के सरल हिंदी पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाती है।
राही रैंकिंग द्वारा वर्ष 2014 से अब तक विश्व के 100 सर्वाधिक पढ़े जाने वाले लेखकों में नाम सहित वर्ल्ड लिटरेरी फोरम फॉर पीस एंड ह्यूमन राइट्स, भूटान के द्वारा इंटरनेशनल एंबेसेडर ऑफ पीस का स्टेटस प्रदान किया गया।
टिप्पणियाँ