मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जनकपुरी पोसंगीपुर पहुंची

० योगेश भट्ट ० 
 नयी दिल्ली - वार्ड 106 जनकपुरी की पोसंगीपुर होलसेल मार्केट (छठ पूजा वाला पार्क) में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया | जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनता को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी माध्यम से लाइव सम्बोधित किया । इस कार्यक्रम में पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह के अलावा क्षेत्रीय निगम पार्षदा उर्मिला चावला (वार्ड-106, जनकपुरी वेस्ट) नरेंद्र कुमार चावला (पूर्व मेयर/नेता सदन-दक्षिणी दिल्ली नगर निगम), जिला अध्यक्ष राज कुमार ग्रोवर, 

राकेश प्रजापति(चेयरमैन-प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना, भारत सरकार), प्रमुख समाजसेविका शरीना छिब्बर, शिक्षाविद्द माधुरी मीना, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने भारत सरकार द्वारा जनता को दी जा रही योजनाओं से मिलने वाले लाभ के विषय मे जानकारियों से रूबरू कराया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन