डॉ सत्येन्द्र सिंह दिल्ली में सम्मानित
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन इन दिनों घर- घर जाकर अपने नारे "उत्कर्ष योग का एक ही नारा घर घर हो स्वस्थ शिक्षित संगठित एवं संस्कारवान हमारा" के साथ लगातार कार्य कर रहा है। इसी के समर्थन में दिनांक 10/12/23 को मिशन के संस्थापक एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ सत्येन्द्र सिंह को दिल्ली में आर्ष कन्या महाविद्यालय नरेला के वार्षिक महोत्सव में सम्मानित किया गया।साथ ही डॉ सत्येन्द्र सिंह को आर्य समाज धामावाला देहरादून में आयोजित 143 महोत्सव में भी उत्कर्ष योग मिशन के देहरादून केंद्र के साधक एवं साधिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। गुरुकुल नरेला में डॉ सत्येन्द्र सिंह ने उन्हें सम्मानित करने के लिए आचार्य सोमवीर शास्त्री , प्राचार्या सविता उनकी पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया ।डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के स्थापना दिवस समारोह में गुरुकुल नरेला की ब्रह्मचारिणों की प्रस्तुतियां ने समाज में स्वास्थ्य एवं संस्कृति सेवा की चेतना की अद्भुत मिसाल छोड़ी ।
इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना ही कम है। इस अवसर पर इन दोनों महोत्सवों में उत्कर्ष योग समिति की दिल्ली तथा देहरादून की भागीदारी ने यह मिशाल छोड़ी कि सचमुच अपने नारे के अनुरूप
उत्कर्ष योग देश सेवा एवं संस्कृति सेवा का एक सशक्त अभियान है।
टिप्पणियाँ