अभिनन्दन को विश्व भारती पब्लिक स्कूल के तरंगिणी वार्षिकोत्सव में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला

० योगेश भट्ट ० 
 नोएडा , सेक्टर 24 स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव के रुप में तरंगिणी नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस उत्सव में डा महेश शर्मा,सांसद , मुख्य अतिथि तथा अमोल श्रीवास्तव , आई.ए.एस. तथा श्रीमती विदुषी ममता महाराज ,कथक नर्तकी (दोनों सारस्वत अतिथि ) उपस्थित रहें । भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी अमोल श्रीवास्तव जो इसी विश्व भारती पब्लिक स्कूल के ही एल्युमिनाई रहें हैं ।
बच्चों ने राग फ्यूजन -ए म्यूजिकल कौंनफ्लूयेंस के कार्यक्रम के तहत भारत के विविध राज्यों के गीतों को अपने अद्भुत संगीत प्रतिभा से जान डाल कर भारत की विविध संगीत विधाओं से एक जीवन्त भारत की समां बांध दिया । उसी प्रकार भारत में विविध राज्यों से प्रवाहित होने वाली नदियों को अपने नाट्य हूनर से उनकी ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक मूल्यों को भी दर्शक दीर्घा तक बड़े ही मनभावन ढंग से जीवन्त प्रस्तुति की । 

 श्रीएसएन गन्जु अवार्ड अभिनन्दन को विश्व भारती स्कूल ,नोएडा को सत्र 2023-2024 में वर्ग 6-10 तक के एकेडमिक, एक्स्ट्रा कैल्युकुलर एक्टिविटीज , स्पोर्ट्स, लिटरेरी एक्टीविटीज तथा सोशल सर्विस आदि के श्रेत्रों में अपने स्कूल तथा अन्य विद्यालयों में सराहनीय योगदानों को मूल्यांकन करने के बाद एक वरिष्ठ समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा है । इस पुरस्कार में अभिनन्दन मिश्रा को प्रमाणपत्र ,साईटेथन तथा 10000₹(दस हजार रुपये चेक के रुप में )की राशि विश्व भारती पब्लिक स्कूल ,नोएडा के तरंगिणी नामक इस साल के वार्षिकोत्सव में विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा दिया गया दिया गया ।

 अभिनन्दन ने अपनी इस साल की दसवीं सीबीएसई की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर के अपने स्कूल में दूसरे स्थान पर रहे हैं । गौ़रतलब है कि अभिनन्दन ने अपनी इस परीक्षा में संस्कृत , अंग्रेजी तथा सामाजिक विज्ञान में शत-प्रतिशत (100) प्राप्त किया है । सान्वी दुबे को भी क्लास 10 में सर्वोच्च अंक ( 99.06) लाने के लिए प्रो एस के शाह अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

 सांसद डा महेश शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर की बेघर होने के दर्द को नहीं भूला जा सकता । उसी का परिणाम हुआ कि जम्मू कश्मीर के बहुत सारे लोग अपनी सुरक्षा के लिए अनेक जगह पलायित हुए और उसी में कुछ लोग दिल्ली भी आकर बसे। कुछ उन्हीं लोगों में महिला उत्थान के लिए विश्व भारती पब्लिक स्कूल की स्थापना की । सांसद शर्मा ने यह कहा कि जब बच्चे विश्व भारती पब्लिक स्कूल में नामांकन ले लेते हैं ,तो उनके माता पिता या अभिभावक मानो सुनिश्चित हो जाते हैं उनके व्यक्तित्व के अन्त: तथा बाह्य विकास के लिए ।

 श्रीवास्तव ने अपने पूर्व कुछ शिक्षकोंं से व्यक्तिगत चर्चा में कहा कि मेरे लिए यह अद्भुद तथा विस्मरणीय क्षण है क्योंकि जिस स्कूल की माटी में मेरी शिक्षा दीक्षा की बुनियाद डाली गयी और शिक्षिकाओं - शिक्षकों ने पढ़ा लिखा कर योग्य बनाया ,उसी पावन परिसर में मैं भी आज उपस्थित हूं । विश्व भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा,स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वीरा पाण्डेय ने अपने विद्यालय  के वार्षिक  रिपोर्ट प्रस्तुत की और कहा कि इसमें सीबीईएस परीक्षाफल की चमक  साफ झलकती है ।  तरंगिणी वार्षिकोत्सव की  भूरि भूरि प्रशंसा करते कहा कि इस उत्सव को न केवल छात्र-छात्राओं ,अपितु हमारे शिक्षकों ने भी बड़ी तत्परता , सोल्लास तथा निष्ठा से कार्य कर बहुत ही भव्य बनाया है । 

 श्रीमती सुनीता रैना, प्री प्राईमरी ,हेड, श्रीमती ज्योति धर ,हेड सीनियर विभाग ,श्रीमती मनीषा सरीन तथा श्रीमती भारती  सिन्हा,कौर्डोनिटर (दोनों) के अलावा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं ने भी  अपनी प्रसन्नता जताया है । अभिनन्दन मिश्रा के माता पिता क्रमशः डा सुलोचना मिश्रा तथा प्रो अजय कुमार मिश्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते कहा है कि यह श्रीएसएन गन्जु अवार्ड के लिए अभिनन्दन मिश्रा को चयनित किया जाना, हमारे परिवार के लिए सौभाग्य की बात है । 

प्रो मिश्रा ने आगे   यह भी कहा कि इसके लिए मैं अपने परिवार की तरफ से प्राचार्या,सभी शिक्षक समाज को हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अभिनन्दन  के उत्तरोत्तर  शैक्षणिक तथा व्यक्तित्व चतुर्दिक विकास में अपना महत्त्वपूर्ण अपार  योगदान दिया है ।साथ ही साथ इसके लिए विद्यालय  प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रति भी अपना आभार अभिव्यक्त करता हूं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"