केंसर पेशेंट बच्चों के खिले चेहरे,जादुई करतब ने मोहा बाल मन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंसर केयर एवं ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को उपहार देने के साथ ही उनके लिए मैजिक शो का भी आयोजित किया गया। मैजिक शो के दौरान हाथ से बॉल का गायब होकर बालों से निकलना, नोट का रूमाल बनना जैसी कई जादूई कलाओं ने बच्चों को रोमांचित किया। 
कार्यक्रम के दौरान स्नेह मेहता एवं सुमन कोठारी की ओर से बच्चों को उपहार वितरीत किए गए। इस मौके पर चिकित्सालय के कोषाध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह लोढा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर बीमारी से पीड़ित बाल रोगियों के चेहरों पर मुस्कान लाना और उनके हौसलों को बढ़ाना है। इस तरह के आयोजन से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पडता है जिसका असर उनके उपचार पर भी होता है।

इस मौके पर ड्रीम्ज़ फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष शिल्पा कोठारी, चिकित्सा निदेशक डॉ गीतांजली अग्रवाल जोशी , मुख्य परिचालन अधिकारी ले कर्नल नरेन्द्र सिंह शेखावत (सेवानिवृत्त) सहित चिकित्सालय एवं कैंसर केयर के कई सदस्य मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर