नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल खानपास, कला व संस्कृति का संगम

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल अपने 11वें संस्करण के साथ 22 से 24 दिसंबर तक अपनी समृद्ध कला व संस्कृति के साथ-साथ अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद, अपने कलात्मक कौशल को प्रदर्शन के लिए तैयार है। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल 22 से 24 दिसंबर तक चलेगा। हर साल आयोजित होने वाला यह नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल इस साल भी नॉर्थ ईस्ट के खूबसूरत रंग, वहां की संस्कृति से दिल्ली वासियों को आकर्षित करने के लिए तैयार है।
उम्मीद है कि इस बार नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय संस्कृति पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री (डोनर) जी किशन रेड्‌डी, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, युवा मामले एवं खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्रालय। असम के मुख्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, एवं अन्य उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ। सन 2013 में अपनी शुरुआत के बाद से ही इस वार्षिक उत्सव ने नॉर्थ ईस्ट राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल को लेकर बेहद उत्साहित फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकनु महंत ने कहा – दिल्ली हमारे दिलों में अपना एक विशेष स्थान रखती है। हमारे नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल को लेकर दिल्ली वालों का प्यार व उत्साह हमेशा हमें भी गर्मजोशी से भर देता है। नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल नॉर्थ ईस्ट के लोगों की पहचान बनकर उभरा और विकसित हुआ है। हमारा मुख्य फोकस नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के उत्पादों के लिए एक सशक्त मार्केट बनाने का कनेक्शन तैयार करने पर है।

 पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से हम इस दौरान एक पर्यटन बी2बी बैठक होस्ट करेंगे। एमएसएमई मंत्रालय द्वारा समर्थित एक बी2बी बैठक को भी कपड़ा व खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में होस्ट करेंगे। यह बैठकें विक्रेता और खरीददारों को एक सार्थक बातचीत की सुविधा व मंच देगी। इस फेस्टिवल में हमने नॉर्थ ईस्ट के अलग-अलग क्षेत्रों के कई उद्यमियों को अपने प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया है। इसके अलावा हमारे सांस्कृतिक प्रदर्शन, 

खेल और हमारे नॉर्थ ईस्ट के ऑथेंटिक फूड का प्रदर्शन भी इस फेस्टिवल में हम कर रहे हैं जो फेस्टिवल के माहौल में चार चांद लगा देगा। हमें उम्मीद है कि नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का यह 11वां संस्करण और अधिक लोगों को हमसे जोड़ने में सफल रहेगा। और हमारी इस जर्नी में मील का पत्थर साबित होगा। इस 11वें नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हम वादा करते हैं कि हम भारत की सुंदरता, विविधता और अखंडता का जश्न मनाने वाले कार्यक्रमों की एक रोमांचक श्रृंखला पेश करेंगे। जिसमें एक क्रिसमस स्पेशल बाजार भी शामिल है जो नॉर्थ ईस्ट के क्राफ्ट को पेश करेगा साथ ही दिल्ली की बेकरियों के स्टॉल्स को भी दिल्लीवासी इंजॉय कर सकेंगे। साथ ही नॉर्थ ईस्ट के पारंपरिक व्यंजनों व खानपान संस्कृति का मज़ा भी दिल्लीवासी ले सकेंगे।

इसके अलावा इस दौरान 300 लोक कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही एक मैतेई मार्शल आर्ट, विश्व स्तरीय कलाकार शांतनु हजारिका द्वारा डूडल आर्ट मास्टरक्लास। फोक से लेकर रॉक, पॉप से लेकर जैज़ तथा विभिन्न शैलियों के कलाकारों की एक विविध प्रस्तुतियां इस फेस्टिवल की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं और नॉर्थ ईस्ट रॉक बैटल के साथ यह सांस्कृतिक फेस्टिवल दिल्लीवासियों को एक भव्य अनुभव कराएगा।

 फेस्टिवल की मुख्य प्रस्तुतियों में सिक्किम का प्रसिद्ध भारतीय नेपाली रॉक बैंड गिरीश और द क्रॉनिकल्स, असम के दिल की धड्कन जुबीन गर्ग, बॉलीवुड गायक पापोन और बॉलीवुड एक्टर सिंगर श्रृति हसन और उनका रॉक बैंड शामिल हैं। फेस्टिवल के दौरान दिवंगत पार्श्व गायक केके को समर्पित रहेगा जिसमें उन्हें संगीतमयी श्रद्धांजलि दी जाएगी। केके की असमयिक निधन की सूचना ने संगीत जगत और उनके फैंस को शोक में डुबो दिया था। इस फेस्टिवल में कुछ चुनिंदा लोकप्रिय गायकों के साथ उनका बैंड केके के कुछ सदाबहार गीतों को पेश करेगा और उन्हें श्रद्धांजलि देगा।

फैशन के शौकीनों के लिए नॉर्थ ईस्ट के डिजाइनरों द्वारा वहां के परंपरागत टेकस्टाइल और परंपरागत रीजनल डिजाइन्स को शोकेस किए जाएंगे। फेस्टिवल के एग्जिबीशन एरिया में 100 से अधिक एमएमएमई उद्यमियों के प्रॉडक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे जोकि मेड इन नॉर्थ ईस्ट प्रोडक्ट्स होंगे। जिससे फेस्टिवल में आए लोग नॉर्थ ईस्ट की परंपरागत वस्तुओं को देख, समझ व खरीद सकेंगे। इस दौरान 150 स्टालों के साथ ही इस प्रदर्शनी का उद्देश्य कृषि, बागवानी उत्पादों, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम और नॉर्थ ईस्ट राज्यों के परंपरागत स्वाद को बढ़ावा देना है।

 वहीं पर्यटन स्टॉल्स लोकप्रिय और ऑफ बीट जगहों के बारे में कई जानकारियां लोगों को देंगे ताकि घूमने के शौकीनों को नॉर्थ ईस्ट के पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी मिल सके और इन स्थानों को प्रोत्साहित किया जा सके। नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल केवल एक फेस्टिवल ही नहीं है बल्कि आज यह एक फेस्टिवल से आगे बढ़कर अंतर सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ साथ नॉथ ईस्ट की आर्थिक समृद्धि को भी प्रोत्साहित करने और सांस्कृतिक एकता को बढ़ाने का प्रयास करने वाला सशक्त मंच बन गया है।711118189

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर