गोविंदी देवी ट्रस्ट ने दिव्यंगों हेतु निशुल्क कृत्रिम अंग हेतु सौंपी सहयोग राशि

० आशा पटेल ० 
जयपुर ।  गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्धारा विभिन्न ज़रूरतमंद लोगों के मध्य विशिष्ट सेवा कार्यों से जयपुर में एक मिसाल पैदा की है। इसी श्रृंखला में स्व इन्द्र लाल डेरेवाले की 19 दिसंबर को पुण्यतिथि पर सैंकड़ों दिव्यांगो की ख़ुशियों में सहभागी बनेंगे,इस निमित्त गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमेन व उधोगपति जुगल डेरेवाला ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर फुट (बीएमवीएसएस)के संस्थापक डी आर मेहता को आर्थिक सहयोग रूपये पॉंच लाख अस्सी हज़ार का चैक सौंपा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाला,सुधीर जैन व जे.के.लाखोटिया भी उपस्थित रहे।ट्रस्ट के संयोजक जुगल डेरेवाला ने बताया कि गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल संस्था द्धारा विगत वर्षों में असहाय व्यक्तियों की सहायता एवं वस्त्र वितरण,परिवार के अभाव ग्रस्त वयोवृद्धों हेतु अपना घर आश्रम निर्माण कराया जिसमें 70-80 सदस्य पारिवारिक वातावरण में जीवन यापन कर रहे है।

इसी तरह दर्जनों शिविर लगा कर 60000 से ज्यादा की नेत्र जॉच व हजारो व्यक्तियों को सफल लैंस प्रत्यारोपण करवाया गया ।जयपुर में आयोजित सबसे विशाल निःशुल्क हार्ट चैकअप कैंप का आयोजन किया जिसमें उपयुक्त मरीज़ों की एंजियोग्राफ़ी व एंजियोप्लास्टी करवाई गई।इसी तरह विशाल हैल्थ चैक अप व रक्तदान शिविर लगाकर सामाजिक सरोकार व धार्मिक क्षेत्रों में बडे आयोजन कर सेवा कार्यों को बढ़ाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ