सीएमए फाउंडेशन जयपुर चैप्टर से 10 स्टूडेंट्स मैरिट में

० आशा पटेल ० 
जयपुर | दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने दिसंबर-2023 में आयोजित सीएमए फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए । सीएमए जयपुर चैप्टर के डाइरेक्टर पी डी अग्रवाल ने बताया की जयपुर से 638 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी और 490 उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार रिजल्ट 76.80 परसेंट रहा। जयपुर चैप्टर से 10 स्टूडेंट्स मैरिट में शामिल रहे। इन परिणामों में रूपेश कुमार 400 में से 380 अंकों के साथ पहले स्थान पर रह कर जयपुर चैप्टर और सिटी के टॉपर बने।

 चैप्टर से हिरांशु सैन दूसरे, अर्जित अकार व भूमिका वाजपेयी तीसरे, खुशबू चौथे, कशिश सैनी 5वें, विशाल सोरठिया 6वें, महेश कुमार सोनी व सोनिया शर्मा 7वें, हर्षिता सैनी व अनुष्का गुप्ता 8वें, प्रियांशी अग्रवाल 9वें स्थान पर रहीं। वहीं, 5 स्टूडेंट्स में पार्थ खंडेलवाल, नंदिनी राजोरिया, मीनल गुप्ता, वैभव चौधरी, यश गुप्ता 10वें स्थान पर रहे हैं।

सीएमए पी.डी. अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट की जून 2024 में होने वाली फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इस अवसर पर चैप्टर की वाइस चेयरपर्सन सीएमए पूर्णिमा गोयल, सैक्रेटरी सीएमए डॉ. दीपक कुमार खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष सीएमए दीप्तांशु पारीक व कार्यकारिणी सदस्य सीएमए वर्तिका ताडी ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया। प्रोग्राम के अंत में टॉप-10 स्टूडेंट्स को सभी पदाधिकारियों ने मेरिट सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर