नाबार्ड 10 मार्च से शुरु करेगा समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीद
० आशा पटेल ०
जयपुर। भारतीय खाद्य निगम समर्थन मूल्य पर गेहू खरीद हेतु राजस्व जिला जयपुर, दौसा, टोंक व् सीकर में कुल 23 खरीद केन्द्र खोले गए है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा मंडल कार्यालय जयपुर के अधीनस्थ आने वाले राजस्व जिले जयपुर में खाद्य संग्रहण आगार गांधीनगर (जयपुर), कोटपूतली, बस्सी , दौसा में दौसा, बांदीकुई , महवा, टोंक में टोंक, देवली , दूनी व सीकर में पलसाना में खरीद केन्द्रों पर 10 मार्च से MSP पर गेहूं ख़रीदा जायेगाl
खाद्य निगम की मंडल प्रबंधक सुश्री मीरा वी.ने बताया कि 20 जनवरी से किसानों का पंजीकरण शुरू हो चूका है l इसके लिये किसानों को 20 जनवरी से 25 जून तक अपना पंजीकरण ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन कराना होगा lकिसानों को गेहूं बेचते समय राजस्थान सरकार की वेबसाइट पंजीकरण पोर्टल(https://mspproc.rajasthan.gov.in, food.rajasthan.gov.in ) से अपना टोकन जारी कराएँ , ताकि गेहूं खरीद सुविधापूर्वक हो सके l रविवार और अवकाश वाले दिन टोकन जारी नहीं किए जाएंगे l
मंडल प्रबंधक मीरा वी.ने बताया कि पंजीकरण के लिए जनाधार कार्ड अनिवार्य है और कृषक के जनाधार कार्ड में पंजीकृत परिवार के एक या एक से अधिक सदस्यों जिनके नाम से गिरदावरी है द्वारा भी पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकेगा l पंजीयन से पूर्व पंजीयनकर्ता जिस बैंक खाते में भुगतान चाहता है उस बैंक खाते को जनाधार से जुडवाना सुनिश्चित करे l किसान जनाधार कार्ड और बैंक खाते में मिस्मेच या त्रुटि होने की स्थिति में कार्ड पहले ठीक करवाएँ उसके बाद ही पंजीकरण करवाए । यदि जमीन की हकदारी/साझेदारी में भी किसी प्रकार की विसंगतियां हो तो उसे भी ठीक पहले करवा लें l साथ ही गिरदावरी की भी जांच करवा ले । 2400 रुपये प्रति क्विंटल पर ख़रीदा जायेगा गेहूं
मंडल प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 -25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है l इसमें राजस्थान सरकार द्वारा 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है l यानी कुल न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं की खरीद की जाएगी l भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा l
जयपुर। भारतीय खाद्य निगम समर्थन मूल्य पर गेहू खरीद हेतु राजस्व जिला जयपुर, दौसा, टोंक व् सीकर में कुल 23 खरीद केन्द्र खोले गए है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा मंडल कार्यालय जयपुर के अधीनस्थ आने वाले राजस्व जिले जयपुर में खाद्य संग्रहण आगार गांधीनगर (जयपुर), कोटपूतली, बस्सी , दौसा में दौसा, बांदीकुई , महवा, टोंक में टोंक, देवली , दूनी व सीकर में पलसाना में खरीद केन्द्रों पर 10 मार्च से MSP पर गेहूं ख़रीदा जायेगाl
खाद्य निगम की मंडल प्रबंधक सुश्री मीरा वी.ने बताया कि 20 जनवरी से किसानों का पंजीकरण शुरू हो चूका है l इसके लिये किसानों को 20 जनवरी से 25 जून तक अपना पंजीकरण ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन कराना होगा lकिसानों को गेहूं बेचते समय राजस्थान सरकार की वेबसाइट पंजीकरण पोर्टल(https://mspproc.rajasthan.gov.in, food.rajasthan.gov.in ) से अपना टोकन जारी कराएँ , ताकि गेहूं खरीद सुविधापूर्वक हो सके l रविवार और अवकाश वाले दिन टोकन जारी नहीं किए जाएंगे l
मंडल प्रबंधक मीरा वी.ने बताया कि पंजीकरण के लिए जनाधार कार्ड अनिवार्य है और कृषक के जनाधार कार्ड में पंजीकृत परिवार के एक या एक से अधिक सदस्यों जिनके नाम से गिरदावरी है द्वारा भी पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकेगा l पंजीयन से पूर्व पंजीयनकर्ता जिस बैंक खाते में भुगतान चाहता है उस बैंक खाते को जनाधार से जुडवाना सुनिश्चित करे l किसान जनाधार कार्ड और बैंक खाते में मिस्मेच या त्रुटि होने की स्थिति में कार्ड पहले ठीक करवाएँ उसके बाद ही पंजीकरण करवाए । यदि जमीन की हकदारी/साझेदारी में भी किसी प्रकार की विसंगतियां हो तो उसे भी ठीक पहले करवा लें l साथ ही गिरदावरी की भी जांच करवा ले । 2400 रुपये प्रति क्विंटल पर ख़रीदा जायेगा गेहूं
मंडल प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 -25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है l इसमें राजस्थान सरकार द्वारा 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है l यानी कुल न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं की खरीद की जाएगी l भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा l
टिप्पणियाँ