हैरिटेज निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के लिये राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित

० आशा पटेल ० 
जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिये राष्ट्रपति द्रोपदी ने नई दिल्ली में हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त अभिषेक सुराणा को राज्य में प्रथम स्थान का अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद, एम आई एस मोहित बैरवा आदि मोजूद थे। समारोह मे केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री हरदीप पुरी उपस्थित थे।
अवाॅर्ड मिलते ही श्रीमति गुर्जर ने सबसे पहले जयपुर आकर अवाॅर्ड जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देव जी को समर्पित किया व मंदिर में पूजा अर्चना की। श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि हम अभी स्वच्छता की श्रेणी में 26वीं रैंक पर हैं और हम सभी चाहते है कि हम स्वच्छता को लेकर टाॅप 10 में अपनी जगह बनायें। हमें गर्व होना चाहिये कि राजस्थान में राज्य के प्रथम स्थान के लिये यह अवाॅर्ड मिला है। हमें गर्व है कि यह हमारे लिये डबल अनुभूति है।

यह हम सभी जयपुर शहरवासियों के लिये बहुत बड़ी बात है कि हमें क्लीन सिटी-2023 के लिये यह अवाॅर्ड मिला है और जो शेष बचे हुये बिंदु है उन पर भी गौर कर जयपुर शहर को स्वच्छता की श्रेणी में और भी आगे ले जाने के लिये हम हर संभव प्रयास करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर