देहात के अंदर सैनिक स्कूल खोलने को लेकर पालम 360 का प्रतिनिधि मंडल रक्षा मंत्री से मिला

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - पालम 360 का एक प्रतिनिधिमंडल 360 के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में देश के रक्षा मंत्री से मिला। उन्होंने माँग रखी कि दिल्ली देहात के अंदर नए सैनिक स्कूल खोले जाएं एवं पहले की तरह सेना की भर्ती के सेंटर भी नजबगढ़ में खोला जाए जिससे के न सिर्फ़ दिल्ली देहात के सभी गांवों को फ़ायदा होगा अपितु हरियाणा के भी कई ज़िलों को इसका फ़ायदा मिलेगा।

चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के साथ ढांसा 12 के प्रधान चौ ख़ज़ान सिंह ,राव त्रिभुवन सिंह पूर्व प्रधान सुरेहडा 17,प्रीतम डागर पूर्व निगम पार्षद, साहब सिंह ईसापुर, शीशराम प्रधान खड़खड़ी, सतबीर सोलंकी आदि मौजूद थे। चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया दिल्ली के गांवों ने देश के लिए अहम योगदान दिया है अपितु आज भी दिल्ली देहात की अनदेखी हो रही है दिल्ली देहात के बच्चों को पढ़ने के लिए काफ़ी दूर जाना पड़ता है

 सेना में सबसे अधिक भर्ती देहात से ही होती है अगर यहाँ पर भर्ती सेंटर होगा तो यहाँ के ग्रामीणों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी साथ ही साथ रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे। चौ सुरेन्द्र सोलंकी न बताया कि रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने जल्द करवाई करने का आश्वासन दिया उम्मीद देहात कि अनदेखी नहीं होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"