शुद्ध गाय का 5100 लीटर गौरस भंडार द्वारा जयपुर से अयोध्या भेजा गया
० आशा पटेल ०
जयपुर । श्रीराम लला मन्दिर के विभिन्न आयोजनो हेतु गोरस भण्डार द्वारा निर्मित गाय का बिलोना घी 5100 लीटर मैसर्स भेरवनाथ शुगर वर्क्स लि. पुणे महाराष्ट् के मार्फत अयोध्या के लिए रवाना किया गया ।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो मे गाय का शुद्ध घी उपयोग मे लिया जावेगा । इसकी लागत रूपये 37 लाख है ।
जयपुर । श्रीराम लला मन्दिर के विभिन्न आयोजनो हेतु गोरस भण्डार द्वारा निर्मित गाय का बिलोना घी 5100 लीटर मैसर्स भेरवनाथ शुगर वर्क्स लि. पुणे महाराष्ट् के मार्फत अयोध्या के लिए रवाना किया गया ।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो मे गाय का शुद्ध घी उपयोग मे लिया जावेगा । इसकी लागत रूपये 37 लाख है ।
संस्था के अध्यक्ष dr डी एस भंडारी ने बताया कि गोरस भण्डार पिछले कई वर्षो से मथुरा मे श्रीकृष्ण जन्म स्थान मन्दिर मे घी उपलब्ध करवा रहा है । प्रदेश की जनता को कई वर्षों से शुद्ध गोदुग्ध के साथ साथ गोदुग्ध के उत्पाद भी गोरस भण्डार उपलब्ध करवा रहा है एवं इसके उत्पाद काफी लोकप्रिय है ।
टिप्पणियाँ