प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ से जुड़े प्रदेश के 56 लाख 68 हजार से अधिक लोग
० आशा पटेल ०
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ से प्रदेश के रिकॉर्ड 56 लाख 68 हजार से अधिक लोग अलग-अलग माध्यमों से जुड़े। स्कूल शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर देर शाम तक संकलित की गई। यह संख्या लगातार अपडेट हो रही है।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ से प्रदेश के रिकॉर्ड 56 लाख 68 हजार से अधिक लोग अलग-अलग माध्यमों से जुड़े। स्कूल शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर देर शाम तक संकलित की गई। यह संख्या लगातार अपडेट हो रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर के 76 हजार से अधिक सरकारी और निजी स्कूलों में प्रोजेक्टर स्क्रीन, टीवी, रेडियो यूट्यूब और मोबाइल जैसे माध्यमों से विद्यार्थियों (कक्षा 6 से 12 तक), अध्यापकों, अभिभावकों और अन्य लोगों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शिरकत की। इसमें 23 लाख 41 हजार छात्र, 23 लाख 23 हजार 801 छात्राएं, 3 लाख 78 हजार से अधिक शिक्षक एवं स्टाफ तथा 6 लाख 25 हजार से ज्यादा अभिभावक गण एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ