गांधी के 76वें निर्वाण दिवस पर गांधी सर्कल पर हुई शहादत दिवस की प्रार्थना
० आशा पटेल ०
जयपुर । महात्मा गाँधी के 76वें निर्वाण दिवस के अवसर पर राजस्थान समग्र सेवा संघ द्वारा गांधी सर्कल पर शहादत दिवस आयोजित किया गया । बापू को श्रृद्धाजलि देते हुए विनय भारती विद्यालय की छात्राओं ने सुन्दर कविता वाचन किया गया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का पाठ किया गया। साथ ही वर्तमान परिस्थितियों में गाँधी विचार की प्रासंगिकता पर गंभीर चर्चा की गई।
श्रृद्धांजलि सभा में इजरायल द्वारा किए जा रहे नरसंहार की निंदा की गई। साथ ही इस जबरन थोपे जा रहे युद्ध को तत्काल बंद करवाने के लिए विश्व व देश के स्तर पर प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया।
रामधुनी व अन्य भजन की अमृतवाणी के साथ ही मंदिर बाँटा, मस्जिद बांटी, मत बांटो इंसान को शीर्षक वाले प्रेरक गान के साथ श्रृद्धांजलि सभा का समापन किया गया।सभा के अंत में सवाई सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
जयपुर । महात्मा गाँधी के 76वें निर्वाण दिवस के अवसर पर राजस्थान समग्र सेवा संघ द्वारा गांधी सर्कल पर शहादत दिवस आयोजित किया गया । बापू को श्रृद्धाजलि देते हुए विनय भारती विद्यालय की छात्राओं ने सुन्दर कविता वाचन किया गया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का पाठ किया गया। साथ ही वर्तमान परिस्थितियों में गाँधी विचार की प्रासंगिकता पर गंभीर चर्चा की गई।
प्रमुख वक्ता पीयूसीएल की राष्ट्रीय अध्यक्षा कविता श्रीवास्तव ने देश में साम्प्रदायिक सदभाव के लिए गांधी विचार को सर्वकालिक उपयोगी बताते हुए उनके सत्य-अहिंसा सिद्धान्तो को अपनाने व नई पीढी में उन्हें प्रसारित प्रचारित करने की महत्ती आवश्यकता बताई। इस अवसर पर प्रो.राजीव गुप्ता, धर्मवीर कटेवा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कुम्भज, समग्र सेवा के अध्यक्ष सवाई सिंह जमायते उल के निजामुद्दीन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में प्रोफेसर रेणुका पामेचा,आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष बी.एम.शर्मा, मार्क्सवादी नेता सुमित्रा चोपडा ,राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा लाड़ कुमारी जैन , प्रोफेसर हसन , मृदुला सामवेदी ,सेवानिवृत न्यायाधीश टी. सी.राहुल, प्रो. घासीराम व बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
श्रृद्धांजलि सभा में इजरायल द्वारा किए जा रहे नरसंहार की निंदा की गई। साथ ही इस जबरन थोपे जा रहे युद्ध को तत्काल बंद करवाने के लिए विश्व व देश के स्तर पर प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया।
रामधुनी व अन्य भजन की अमृतवाणी के साथ ही मंदिर बाँटा, मस्जिद बांटी, मत बांटो इंसान को शीर्षक वाले प्रेरक गान के साथ श्रृद्धांजलि सभा का समापन किया गया।सभा के अंत में सवाई सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
टिप्पणियाँ