नया वर्ष नया हर्ष

० डॉ० वहाब ० 
नया वर्ष नया हर्ष 
नई उमंग
नव उल्लास
नया उत्साह
नव तरंग मन में
दूर हो दुःख
दूर वेदनाएं सब
श्रम से प्राप्त सुख हो
मुख पर न हो मुखौटा

मन मानव का शुद्ध हो
पर निर्भर नहीं
आत्म निर्भर हो
जनस्वार्थ को त्यागे
उपकार परोपकार

परमार्थ जानें
ईश्वर में हो आस्था
छल कपट का भाव न हो
मनुष्यता का अभाव न हो
हिंसा को कर नकार

अहिंसा को अपनाएं
बना रहे जन मन यह भाव
अक्षुण्ण हो सांप्रदायिक सद्भाव
कभी न घेरे निराशा घन
आलोडित हों आशाएं मन ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी