नया वर्ष नया हर्ष

० डॉ० वहाब ० 
नया वर्ष नया हर्ष 
नई उमंग
नव उल्लास
नया उत्साह
नव तरंग मन में
दूर हो दुःख
दूर वेदनाएं सब
श्रम से प्राप्त सुख हो
मुख पर न हो मुखौटा

मन मानव का शुद्ध हो
पर निर्भर नहीं
आत्म निर्भर हो
जनस्वार्थ को त्यागे
उपकार परोपकार

परमार्थ जानें
ईश्वर में हो आस्था
छल कपट का भाव न हो
मनुष्यता का अभाव न हो
हिंसा को कर नकार

अहिंसा को अपनाएं
बना रहे जन मन यह भाव
अक्षुण्ण हो सांप्रदायिक सद्भाव
कभी न घेरे निराशा घन
आलोडित हों आशाएं मन ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर