देवानंद की फिल्म 'गाइड' से होगा रिफ का आगाज़
जयपुर। आज फिर जीने की तमन्ना है, गाता रहे मेरा दिल जैसे मशहूर गानों से लबरेज फिल्म 'गाइड' एक बार फिर सिनेमा पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के दसवें संस्करण की ओपनिंग देव आनंद और वहीदा रहमान की सुपरहिट फिल्म 'गाइड' से की जाएगी। रिलीज के 60 दशक बाद जयपुर में पहली बार फिल्म को 'द जेम सिनेमा' में 4K क्लासिक संस्करण में प्रदर्शित किया जाएगा।
1965 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। ये फिल्म आर के नारायण के प्रसिद्ध उपन्यास ‘द गाइड’ पर आधारित है। फिल्म को रिफ में प्रदर्शित करने का उद्देश्य राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा किए गए प्रयासों को बढ़ावा देना है।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आयोजन 27 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्थान के सबसे पुराने सिंगल स्क्रीन जेम सिनेमा में होने जा रहा है। जिसमें 8 देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, वेनेजुएला की 66 फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा 22 फीचर फिल्म, 24 शॉर्ट फिल्म, 14 डॉक्यूमेंट्री, 2 एनिमेशन फिल्में और 4 म्यूजिक वीडियो एलबम की भी स्क्रीनिंग रखी गई है। 'रिफ' का दसवा संस्करण 'युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज' थीम पर आयोजित होने जा रहा है।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के फाउंडर सोमेन्द्र हर्ष और को-फाउंडर अंशु हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में समाज सेविका व भारतीय पारंपरिक हस्तकला कारीगर रूमा देवी, हिंदी सिनेमा में निर्देशन एवं लेखक के साथ ही बेहतरीन एक्टर टिन्नू आनंद, भारतीय अभिनेत्री और निर्माता इति आचार्य, हिंदुस्तानी गायक और प्रसिद्ध रियलिटी शो "इण्डियन आईडल जूनियर" के प्रतियोगी मोती खान,
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आयोजन 27 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्थान के सबसे पुराने सिंगल स्क्रीन जेम सिनेमा में होने जा रहा है। जिसमें 8 देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, वेनेजुएला की 66 फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा 22 फीचर फिल्म, 24 शॉर्ट फिल्म, 14 डॉक्यूमेंट्री, 2 एनिमेशन फिल्में और 4 म्यूजिक वीडियो एलबम की भी स्क्रीनिंग रखी गई है। 'रिफ' का दसवा संस्करण 'युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज' थीम पर आयोजित होने जा रहा है।
जहां फिल्म स्क्रीनिंग के आलावा ओपन फोरम वर्कशॉप और टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल का समापन 31 जनवरी को अवॉर्ड शो के साथ किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा की फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। जिसमें 31 हिंदी, 7 राजस्थानी, 9 अंग्रेजी, 7 तेलगु, 1 फ्रेंच, 1 डूंगरी, 2 साइलेंट, 2 कन्नड़, 1 मलयालम, 1 मराठी, 2 आसामी, 1 पंजाबी, 2 स्पेनिश।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के फाउंडर सोमेन्द्र हर्ष और को-फाउंडर अंशु हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में समाज सेविका व भारतीय पारंपरिक हस्तकला कारीगर रूमा देवी, हिंदी सिनेमा में निर्देशन एवं लेखक के साथ ही बेहतरीन एक्टर टिन्नू आनंद, भारतीय अभिनेत्री और निर्माता इति आचार्य, हिंदुस्तानी गायक और प्रसिद्ध रियलिटी शो "इण्डियन आईडल जूनियर" के प्रतियोगी मोती खान,
लोक संगीत को विदेशों तक पहचान दिलाने वाले गौरव पद्मश्री से सम्मानित उस्ताद अनवर खां मांगणियार, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, टीवी एक्टर नंदिश सिंह संधू सहित अन्य सितारें रिफ में अपने अनुभव साझा करेंगे तो वहीं इन्हें कई पुरूस्कारों से सम्मानित भी किया जाएगा। 27 जनवरी से शुरू होने जा रहे रिफ फेस्टिवल में पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी के बाद फिल्म सबके राम, कुरजा, उस्ताद अनवर खां मांगणियार, सिर्फ एक बंदा काफी है, आह-मा: ए टेल ऑफ टू जनरेशन, टोंटन एडौर्ड, छुपी रो (स्टे क्वाइट), इंको कॉफ़ी प्रदर्शित की जाएगी।
28 जनवरी: लव बबल्स, द वन हू स्लीप्स ऑन हिस ब्रिथ, टू सेट इन स्टोन, दादी - यशोदा माँ का पुनर्जनम, मन बहका, थारिनी, ओपन फॉर्म (टॉक शो), वाटर एंड फायर, गुलमोहर, इप्सा, 2018: एवरीवन इज ए हीरो, रीया, प्रजाकवि कालोजी, मधुरपुड़ी ग्रामम अने नेनु: (ए स्टोरी ऑफ विलेज बाय विलेज)।
29 जनवरी: द गोल्डन बॉय, फ़ेदरफ़ुट, मुझे स्कूल नहीं जाना, पट्टू-स्टोरी ऑफ फ्रेबिक, कहानी 26/11, डिजिटल एस्केप, ओपन फॉर्म (टॉकशो) ओटीटी राग - क्राफ्टिंग स्टोरीज इन द स्ट्रीमिंग एरा, आशाओं के आंगन में, द फेडिंग सपेरे, वीरा, ओपन फॉर्म (टॉकशो), मैं हूं छोरी राजस्थानी, बत्ती: ए बॉय हू ड्रीमट ऑफ इलेक्ट्रीसिटी, रोएरिंग विसपर्स, द लास्ट मील, शी जस्टिफाइर्ड, सुभागी, व्यार्थ, मरियम, अब तो सब भगवान भरोसे, डिस्कवरिंग देविका, शटरिंग स्टार्स।
30 जनवरी: लाचित द वॉरियर, वीर तेजाजी, द जर्नी ऑफ इसरो, हेलमेट, पायल चावला: द माइंड देट मैटर्स, सुधी, मास्टर क्लास वर्कशॉप फॉर स्टूडेंट्स बाय टिनू आनंद, नाज, इन, ओपन फॉर्म (टॉकशो), द स्क्रेचबुक, ए साइलेंट एसकेप, नवरस कथा कॉलेज, द रिलेप्स, मंगलावरम, भगवंत केसरी।
31 जनवरी: द लिगेसी फ्रॉम बियॉन्ड, प्रेमा विमानम्, बहरूपिया (द इंपरसोनेटर), बीरुबाला, स्मृति, कान्हा जी, लद्दाख 470, रूमा देवी - द क्रूसेडर, ओपन फॉर्म (टॉकशो), गिद्ध (द स्केवेंजर), क्लोजिंग फिल्म: टैंगो बार, क्लोजिंग सेरेमनी एंड रिफ 2024 अवॉर्ड नाइट एट द जेम सिनेमा।
28 जनवरी: लव बबल्स, द वन हू स्लीप्स ऑन हिस ब्रिथ, टू सेट इन स्टोन, दादी - यशोदा माँ का पुनर्जनम, मन बहका, थारिनी, ओपन फॉर्म (टॉक शो), वाटर एंड फायर, गुलमोहर, इप्सा, 2018: एवरीवन इज ए हीरो, रीया, प्रजाकवि कालोजी, मधुरपुड़ी ग्रामम अने नेनु: (ए स्टोरी ऑफ विलेज बाय विलेज)।
29 जनवरी: द गोल्डन बॉय, फ़ेदरफ़ुट, मुझे स्कूल नहीं जाना, पट्टू-स्टोरी ऑफ फ्रेबिक, कहानी 26/11, डिजिटल एस्केप, ओपन फॉर्म (टॉकशो) ओटीटी राग - क्राफ्टिंग स्टोरीज इन द स्ट्रीमिंग एरा, आशाओं के आंगन में, द फेडिंग सपेरे, वीरा, ओपन फॉर्म (टॉकशो), मैं हूं छोरी राजस्थानी, बत्ती: ए बॉय हू ड्रीमट ऑफ इलेक्ट्रीसिटी, रोएरिंग विसपर्स, द लास्ट मील, शी जस्टिफाइर्ड, सुभागी, व्यार्थ, मरियम, अब तो सब भगवान भरोसे, डिस्कवरिंग देविका, शटरिंग स्टार्स।
30 जनवरी: लाचित द वॉरियर, वीर तेजाजी, द जर्नी ऑफ इसरो, हेलमेट, पायल चावला: द माइंड देट मैटर्स, सुधी, मास्टर क्लास वर्कशॉप फॉर स्टूडेंट्स बाय टिनू आनंद, नाज, इन, ओपन फॉर्म (टॉकशो), द स्क्रेचबुक, ए साइलेंट एसकेप, नवरस कथा कॉलेज, द रिलेप्स, मंगलावरम, भगवंत केसरी।
31 जनवरी: द लिगेसी फ्रॉम बियॉन्ड, प्रेमा विमानम्, बहरूपिया (द इंपरसोनेटर), बीरुबाला, स्मृति, कान्हा जी, लद्दाख 470, रूमा देवी - द क्रूसेडर, ओपन फॉर्म (टॉकशो), गिद्ध (द स्केवेंजर), क्लोजिंग फिल्म: टैंगो बार, क्लोजिंग सेरेमनी एंड रिफ 2024 अवॉर्ड नाइट एट द जेम सिनेमा।
टिप्पणियाँ