पावरग्रिड का सिविल अस्पताल, फरीदाबाद को चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के लिए डीसी फरीदाबाद के साथ समझौता

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I द्वारा पावरग्रिड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्त्व के पहल के तहत जिला आयुक्त्त , फरीदाबाद के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।  समझौता ज्ञापन पर पावरग्रिड की ओर से अशोक कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (मा. सं-सीएसआर) और फरीदाबाद के उपायुक्त  विक्रम ने एस के वर्मा, महाप्रबंधक (मा.सं) पावरग्रिड, गौरव सिंह, अतिरिक्त सीईओ, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट और विनय गुप्ता, सीएमओ, सिविल अस्पताल, फरीदाबाद की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। 

 पावरग्रिड सिविल अस्पताल, फरीदाबाद और इसके संलग्न पीएचसी को 1.68 करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण प्रदान करेगा, जो जरूरतमंद रोगियों को प्रभावी उपचार प्रदान करने में अस्पताल को अत्यधिक लाभ पहुंचाएगा। यह परियोजना स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की दिशा में पावरग्रिड की एक उल्लेखनीय पहल है। इस अवसर पर सीएमओ, फरीदाबाद ने अस्पताल को यह बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए इस सीएसआर पहल को शुरू करने के लिए पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I को धन्यवाद दिया।

 फ़रीदाबाद हरियाणा के प्रमुख जिलों में से एक है और दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र के करीब होने के कारण, रोगियों की संख्या बहुत अधिक है। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्थान के रूप में, पावरग्रिड अपनी सीएसआर पहल के माध्यम से हरियाणा राज्य सहित पूरे भारत में विभिन्न बुनियादी ढांचा गतिविधियों के विकास के लिए लगातार समर्थन प्रदान कर रहा है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) विद्युत मंत्रालय पावरग्रिड केंन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक महारत्न सार्वजानिक उपक्रम है, जो की अंतर्राज्यीय पारेषण प्रणाली (ट्रांसमिशन लाइन) की देखरेख करती है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"