बैंक ऑफ़ बड़ौदा जयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर - बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, जयपुर द्वारा स्टाफ़ सदस्यों हेतु विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर “ विश्व में हिन्दी की व्यापकता”” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्रीमती पद्मजा, पूर्व उच्चायुक्त, फ़िजी,  विजय वी पंडया, प्रसिद्ध कलमकार, सेशेल्स, डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद, प्रोफेसर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ पेसिफिक सुवा, फ़िजी ने फ़िजी, सेशेल्स व विदेशों में हिंदी की स्थिति एवं हिन्दी की व्यापकता संबंधी विविध बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी । वेबिनार की शुरुआत उप अंचल  सुधांशु शेखर खमारी के वक्तव्य से हुई ।
अपने सम्बोधन में फ़िजी के लोगों का हिन्दी, भारतीयता, भारतीय भाषाओं एवं संस्कृति के प्रति अनुराग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।  बी एल मीणा, उप महाप्रबंधक नेटवर्क, जयपुर अंचल ने देश – विदेश में हिन्दी की बढ़ती प्रसिद्धि के साथ-साथ मीडिया व व्यापार-व्यवसाय की भाषा बनती हिन्दी के संबंध में विचार रखा ।  हर्षद कुमार टी सोलंकी, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख ने अपने सम्बोधन में विश्व में भारतीय संस्कृति की विशिष्ट पहचान बनती हिन्दी के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए । हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं में रचित साहित्य को ज्ञानार्जन का अखिल भंडार बतलाया ।

 आपने सभी प्रतिभागियों से अपने कार्यक्षेत्र में हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाषाओं के माध्यम से ग्राहक सह देश सेवा करने पर बल दिया । श्री संजय सिंह, प्रमुख (राजभाषा एवं संसदीय समिति), प्रधान कार्यालय, वडोदरा ने हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाषाओं के संवर्धन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की भूमिका सहित विभिन्न डिजिटल चैनलों में देश की विविध भाषाओं के माध्यम से ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी । बैठक को  रामावतार पालीवाल क्षेत्रीय प्रमुख, सवाई माधोपुर ने भी संबोधित किया । इस वेबिनार में जयपुर अंचल के सभी क्षेत्रों के कार्यपालकों सहित विभिन्न स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

 अनिल बडजात्या, सहायक महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय, जयपुर ने देश-विदेश में हिन्दी दिवस, विश्व हिन्दी दिवस के आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों सहित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया । कार्यक्रम का संचालन सोमेन्द्र यादव, मुख्य प्रबन्धक, राजभाषा, अंचल कार्यालय, जयपुर ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"