रिफ के दसवें संस्करण की फिल्मों की अंतिम सूची जारी

० आशा पटेल ० 
जयपुर .रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 10वां संस्करण 27 से 31 जनवरी तक द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर , राजस्थान में थीम " युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज " पर आयोजित किया जाएगा।
10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 की अंतिम सूची जारी की गई, जहां 25 फिल्मों को रिफ पैनोरमा में चुना गया है, जिसमें 13 फिल्मों को फीचर फिल्म श्रेणी में और नॉन -फीचर फिल्म श्रेणी में 12 फिल्मों का चयन किया गया है । राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में इस वर्ष कुल 65 फिल्मों का आधिकारिक तौर पर रिफ पेनोरमा (फीचर एवं नॉन- फीचर) की कॉम्पिटिशन श्रेणी मे चुना गया है ।
रिफ 2024 की तीसरी सूची में 13 फ़ीचर फिल्में शामिल है जिसमे डॉ. प्रभाकर जैनी द्वारा निर्देशित तेलुगु फ़ीचर फ़िल्म "प्रजाकवि कालोजी", राघव पिलुटला द्वारा निर्देशित हिंदी एवं इंग्लिश फ़ीचर फ़िल्म "मन बहका", उषा देशपांडे द्वारा निर्देशित फीचर डाक्यूमेंट्री फिल्म "डिस्कवरिंग देविका" चन्डू मोंडेति निर्देशित इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म "द वन व्हू स्लीप्स ऑन हिज ब्रीथ", गिबेलिस कोरोनडो द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल फ़ीचर फिल्म "टैंगो बार", पैट्रिक जॉर्ज द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल फ़ीचर फिल्म "अंकल एडूअर्ड", 
अनिल रविपुड़ी द्वारा निर्देशित तेलुगु फीचर फिल्म "भगवंत केसरी", राजेश मीना द्वारा निर्देशित फीचर डॉक्यूमेंट्री फिल्म "उस्ताद अनवर खान मंगनियार", के.एस. श्रीधर द्वारा निर्देशित फीचर डॉक्यूमेंट्री फिल्म "द जर्नी ऑफ़ इसरो", जिगर नागदा द्वारा निर्देशित राजस्थानी फीचर फिल्म "बत्ती - ए बॉय व्हू ड्रीम्ड ऑफ इलेक्ट्रिसिटी", राहुल वी चित्तेला द्वारा निर्देशित और मनोज बाजपेयी, शर्मीला टैगोर और अमोल पालेकर द्वारा अभिनीत हिंदी फीचर फिल्म "गुलमोहर", अपूर्व सिंह कर्की द्वारा निर्देशित और मनोज बाजपाये द्वारा अभिनीत हिंदी फीचर फिल्म "सिर्फ एक बंदा काफी है" और विजय आनंद द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म "गाइड" हैं।

नॉन फीचर फिल्म श्रेणी में 12 फिल्में शामिल है जिसमे दीक्षा सक्सेना द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री स्टूडेंट फिल्म "कहानी 26/11", धर्मेंद्र उपाध्याय द्वारा निर्देशित राजस्थानी शॉर्ट फिल्म "आशाओं के आंगन में", हेमंत भाटी द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म "दादी - यशोदा मां का पुनर्जन्म", सुनील पुरोहित द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म "हेलमेट", रितेश बोरा द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म "रेया (द अनबिलीवेबल गर्ल)", 

आमिर खान द्वारा निर्देशित स्टूडेंट शॉर्ट फिल्म "डिजिटल एस्केप", एमी बरुआ द्वारा निर्देशित असमी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "बीरूबाला", अजय के चिटनिस द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म "पायल चावला - द माइंड दैट मैटर्स", वी. पी. धर द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म "रूमा देवी - द क्रूसेडर", मनीष सैनी द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म "गिद्ध" , भास्कर विश्वनाथन द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म फिल्म "बहरूपिया - द इंपर्सनेटर" और दिशा भारद्वाज द्वारा निर्देशित डोगरी शॉर्ट फिल्म "छुपी रूह" है।

रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि "इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के दसवे संस्करण की थीम " युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज " पर आधारित रहेगी एवं फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन 27 से 31 जनवरी को जेम सिनेमा, एम आई रोड , जयपुर मे आयोजित किया जाएगा जहाँ फ़िल्म स्क्रीनिंग के आलावा ओपन फोरम , वर्कशॉप और टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा। रिफ अवार्ड नाईट 2024 का भव्य आयोजन 31 जनवरी को द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर मे आयोजित किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर