मणिपाल हॉस्पिटल : पतंगबाजी से होनी वाली दुर्घनाओं के उपचार के लिए बनाई विशेष टीम

० आशा पटेल ० 
जयपुर, मणिपाल हॉस्पिटल में पंतग बाजी के त्यौहार को देखते हुये विषेष टीम का गठन किया जिसमें पंतगों से होने वाले सभी प्रकार की दुर्घटनाओं के लिए आपातकालिन विशेष टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर डॉ. त्रिवेणी, प्लास्टिक सर्जन, मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने बताया की प्रति वर्ष कई लोग पंतग के मांझे से घायल हो जाते है। व कई लोग छत से गिर जाते है। पंतग लूटते समय वाहन की चपेट में आ जाते है। इन सभी प्रकार की दुर्घटनाओं को देखते हुये हॉस्पिटल में सुविधायें बनाई गई है जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी व आने वले घायलों का उपचार करेगी।
इस अवसर पर डॉ. त्रिवेणी ने बताया की दो पहिया वाहन चालको को विषेष सावधानी बरतने की जरुरत हेलमेट के साथ ही गले में मफलर का प्रयोग करें व वाहन की गती धिमी रखे व छोटे बच्चों का आगे नहीं बिठायें।पंतगबाजों से ने कहा की चाईनीज माझंे का प्रयोग नही करे व साथ ही रोड़, रेल की पटरीयों व बिना दीवार की छत पर पंतग नहीं उडायें व छोटें बच्चों को माता पिता की निगरानी में पंतग बाजी करवायें। प्रातः व सायंकाल के समय पंतगबाजी करने से बचे।

इस अवसर पर रंजन ठाकुर डायरेक्टर मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने बताया की हम लोग सदैव ही जन सरोकार में आगे रहते है। जयपुर में पंतग बाजी से होने वाली दुर्घनाओं की संख्या अधिक होती है। इस कारण हमने यह विषेष टीम बनाई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर