दो यूनिकॉर्न की स्थापना करने वाले नवीन तिवारी उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित

० योगेश भट्ट ० 
बैंगलोर: उत्तर प्रदेश ने इनमोबी (InMobi) ग्रुप के संस्थापक और सीईओ नवीन तिवारी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया है। 24 जनवरी को यूपी स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नवीन तिवारी को यह पुरस्कार प्रदान किया । यह पुरस्कार ना केवल उनकी असाधारण उद्यमशीलता की नजर और एक तकनीकी उद्यमी के रूप में उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचान देता है, बल्कि भारतीय स्टार्टअप सेक्टर को वैश्विक मानचित्र पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शख़्सियत भी साबित करता है।

नवीन तिवारी का नजरिया भारत को दुनिया के लिए तकनीकी उत्पादों और उपभोक्ता मंचों के निर्माण के लिए अगले बड़े केंद्र के रूप में विकसित करना है। वह 2011 में भारत के पहले यूनिकॉर्न के रूप में सामने आने वाले स्टार्टअप इनमोबी के संस्थापक हैं। उनके नेतृत्व में, इनमोबी एक एसएमएस आधारित सर्च सर्विस से एआई-आधारित विज्ञापन प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी बन गई और फिलहाल यह यूरोप, उत्तरी और लैटिन अमेरिका, एशिया, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया तक फैली हुई है।

 वर्ष 2019 में, नवीन तिवारी ने अपनी दूसरे स्टार्टअप यूनिकॉर्न ग्लांस की स्थापना की। ग्लांस एक एआई से चलने वाली एक जबर्दस्त स्मार्ट लॉक स्क्रीन है, जिसने इंटरनेट संग जुड़ने के यूज़र्स के परंपरागत तरीके को ही बदल दिया है। भारत, अमेरिका, जापान, इंडोनेशिया, लैटिन अमेरिका समेत कई देशों में 23 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स अब अपने फोन को अनलॉक किए बिना ही, सीधे अपनी लॉक स्क्रीन से सबसे बेहतरीन गेमिंग, कंटेंट, ट्रेंड्स और अन्य चीजें खोजने के लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन में ग्लांस का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 इसके अलावा, नवीन तिवारी उद्यमियों की एक पूरी पीढ़ी के लिए प्रमुख प्रेरणास्रोत के रूप में उभरकर सामने आए हैं और उन्होंने 30 से ज़्यादा स्टार्टअप में निवेश करके उद्यमशीलता की अपनी कोशिशों को आगे बढ़ाया है। विशेष रूप से, वह iSPIRT नामक एक संगठन के सह-संस्थापक भी हैं। यह संगठन सरकारी नीतियों तक पहुँच बनाने, बाजार पर असर डालने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देने और उत्पाद बनाने वाले उद्यमियों की तरक्की में सहायता के लिए पूरी तरह समर्पित है। iSPIRT का मकसद भारत को दुनिया में अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर उत्पादों के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

इस सम्मान को पाने के बारे में इनमोबी के संस्थापक और सीईओ नवीन तिवारी ने कहा, "कानपुर के एक गौरवान्वित मूल निवासी के रूप में, उत्तर प्रदेश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान हासिल करना मेरे लिए गर्व का एक अकल्पनीय स्रोत है। मैं यूपी गौरव सम्मान पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने के लिए राज्य सरकार का आभारी हूं .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"