आईसीएआई. का नेशनल कॉन्फ्रेंस “वेदा दा पावर ऑफ़ नॉलेज” संपन्न

० आशा पटेल ० 
जयपुर । भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा द्वारा आयोजित की गई नेशनल कॉन्फ्रेंस “वेदा दा पावर ऑफ़ नॉलेज” का समापन बिरला ऑडिटोरियम में हुआ । कॉन्फ्रेंस के डायरेक्टर सीए प्रकाश शर्मा ने उपस्थित सदस्यो के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए और मार्गदर्शन दिखाकर उच्चतम मानको की प्राप्ति के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा और सजीव और सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष से आये हुए 45 वक्ताओं ने विशेष सत्रों के माध्यम से वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए महत्वपूर्ण विषयो पर जानकारी और ज्ञान प्रदान किया जो उनके भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा ।

 मोटिवेशनल टॉक में विख्यात जया किशोरी सदस्यो से रूबरू हुई और उन्होंने सदस्यो को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस महत्वपूर्ण सत्र में सुश्री जया किशोरी जी ने अपने अनुभवों साझा करते हुए बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक मानसिकता कितनी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सदस्यों को आत्म-निरीक्षण करने और अपनी क्षमताओं को समझने के लिए प्रेरित किया। 

अन्य सत्र में विकासशील से विकसित भारत : चुनौतियाँ और अवसर जिसमे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए सुनील तलाटी एवं सीए नीलेश विकम्से उपस्थित सदस्यों से रूबरू हुए, मार्केट मैट्रिक्स: कैपिटल रणनीतियों को डिकोड करना सत्र में सीए अनिल सिंघवी, मैनेजिंग एडिटर ज़ी बिज़नेस ने उपस्थित सदस्यो के साथ अपने अनुभव साझा किये। ईडी की संलिप्तता- आर्थिक जांच में एक नया सामान्य जैसे महत्वपूर्ण विषय पर पूर्व चीफ जस्टिस श्री मुनीश्वर नाथ भंडारी, अध्यक्ष प्रेवेन्शन मनी लॉन्डरिंग एक्ट ने खुलकर बात की ।

 इन विषयों पर चर्चा करने से सभी सदस्यो ने नए और उच्चतम मानकों की दिशा में अपने ज्ञान को विस्तारित किया और समझा कि कैसे हम अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णु अग्रवाल और सचिव सीए अंकुर गुप्ता ने बताया यह कांफ्रेंस सभी सदस्यो के बीच नेटवर्किंग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ जहा सबने एक-दूसरे से अपने अनुभव व्यक्त करते हुए अपने विचारो को रखा और सफलता की दिशा में बढ़ने के लिए एक नया मार्ग प्रदान किया । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"