'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' पर कॉन्फ्रेंस मे सीएम ने राष्ट्र निर्माण हेतु किया प्रेरित
० आशा पटेल ०
जयपुर । 'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' पर आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह मे सीएम भजनलाल शर्मा ने राष्ट्र निर्माण हेतु आगंतुक सी ए प्रोफेशनलस को अपने सम्बोधन मे प्रेरित किया । आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) सीए प्रोफेशनल्स के लिए आने वाले समय मे एक बड़ी चुनौती होगी। प्रोफेशनल्स के लिए कुछ रास्ते कम होंगे। कई नए रास्ते खुलेंगे यानी सीए को अपनी नॉलेज बढ़ानी होगी।
जयपुर । 'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' पर आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह मे सीएम भजनलाल शर्मा ने राष्ट्र निर्माण हेतु आगंतुक सी ए प्रोफेशनलस को अपने सम्बोधन मे प्रेरित किया । आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) सीए प्रोफेशनल्स के लिए आने वाले समय मे एक बड़ी चुनौती होगी। प्रोफेशनल्स के लिए कुछ रास्ते कम होंगे। कई नए रास्ते खुलेंगे यानी सीए को अपनी नॉलेज बढ़ानी होगी।
दिमागी तौर पर उनका सीधा मुकाबला मशीन के साथ होने वाला है। वे प्रोफेशनल्स जो अभी टेक्नो फ्रेंडली नहीं हैं उन्हें टेक्नोलॉजी को अपनाना होगा। यह दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस 'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' के पहले दिन कॉन्फ्रेंस के डायरेक्टर सीए प्रकाश शर्मा ने प्रोफेशनल्स को समबोधित करते हुए कही।
बिड़ला ऑडिटोरियम में इस मौके पर करीब 2700 सीए प्रोफेशनल्स जुटे। कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सीए सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में अहम भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसमें देश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का महत्वपूर्ण योगदान है। देश की अर्थव्यवस्था को गति और दिशा देने में सीए का महत्व पूर्ण योगदान है। जिस तरह चिकित्सक नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं,
वैसे ही सीए भी देश के आर्थिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। पहले दिन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रियल एस्टेट में टैक्स संबंधित सम्स्याएं, डायरेक्टर्स के नियम और जिम्मेदारियों से लेकर जीएसटी में ब्लैक होल्स पर एक्सपर्ट्स के पैनल डिस्कशंस हुए।सीए प्रकाश शर्मा ने कहा कि अभी तक सीए प्रमुख रूप से कम्पलाइसेंस, एडवाइजरी व लिटिगेशन से जुड़े काम करते रहे हैं।किन्तु अब उनके लिए नई सम्भावनाएं खुलेंगी। आरबीआई के साथ आईसीएआई सिस्टम ऑडिट के लिए कम्पनी बनाई जा रही हैं।
एआई के आने से प्रमुख रूप से सीए प्रोफेशनल के लिए रियल एस्टेट में रास्ते खुलेंगे। अभी तक क्लाइंट और एडवाइजर की आपसी सहमति से फीस तय होती आई है। वहीं जल्द ही सीए मेंबर्स मल्टीडिस्पिलनरी पार्टनरशिप कर सकेंगे। वे अब सीएस, सीएमए, इंजीनियर, आर्किटेक्ट व एक्चुरियन को अपनी फर्म में ऑफिशियल पार्टनर बना सकेंगे। अभी तक ऑफिशियली ये सम्भव नहीं था।
दिल्ली से आए सेंट्रल काउंसिल मेम्बर सीए प्रमोद जैन ने कहा कि एआई से फायदे ही होंगे, नॉर्मल अकाउंटिंग या कम्पलाइंस पर लगने वाला सीए प्रोफेशनल्स का समय कम होगा। भोपाल से आए सेंट्रल काउंसिल मेम्बर सीए अभय कुमार छाजेड़ ने कहा , जिस तेजी से भारत ग्रो कर रहा है, उसके अनुसार अगले 25 सालों में प्रोफेशनल्स की सख्या में बढ़ोतरी होगी। सीए प्रोफेशन पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रभाव विषय पर हुए
दिल्ली से आए सेंट्रल काउंसिल मेम्बर सीए प्रमोद जैन ने कहा कि एआई से फायदे ही होंगे, नॉर्मल अकाउंटिंग या कम्पलाइंस पर लगने वाला सीए प्रोफेशनल्स का समय कम होगा। भोपाल से आए सेंट्रल काउंसिल मेम्बर सीए अभय कुमार छाजेड़ ने कहा , जिस तेजी से भारत ग्रो कर रहा है, उसके अनुसार अगले 25 सालों में प्रोफेशनल्स की सख्या में बढ़ोतरी होगी। सीए प्रोफेशन पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रभाव विषय पर हुए
पैनल डिस्कशन में निरमा अनिल भंडारी, प्रशांत, सीए पुरुषोत्तम खंडेलवाल पैनल का हिस्सा बने। सीए लोकेश ने कहा कि खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे सीए प्रोफेशनल्स जिनके पास ऑरिजनल सॉफ्टवेयर खरीद कर काम करने जितना पैसा नहीं है तो वे उस काम को न लें। शनिवार को मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का सेशन रहेगा।
टिप्पणियाँ