राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे टीनू आनंद

० आशा पटेल ० 
जयपुर । रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (नॉर्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 27 से 31 जनवरी को द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर , राजस्थान में थीम " युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज " पर आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रख्यात एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर टीनू आनंद को दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनिया की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया है ।

टीनू आनंद भारतीय सिनेमा का एक जाना पहचाना नाम हैं । टीनू आनंद बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही बड़े निर्देशक और लेख़क हैं और लंबे समय से फिल्मी दुनिया में शामिल हैं। टीनू आनंद 1988 में फिल्म ‘शहंशाह’ का लेकर आए थे जिसमे उन्होंने अमिताभ बच्चन को लीड रोल में लिया था । इस फिल्म के बाद से अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री का ‘शहंशाह’ कहा जाने लगा था । टीनू आनंद का जन्म 1945 में बॉम्बे में हिंदी सिनेमा के बेहतरीन राइटर इन्दर राज आनंद के घर में हुआ था । टीनू आनंद ने अपनी स्कूलिंग मेयो स्कूल अजमेर राजस्थान से की।

टीनू आनंद पांच साल तक सत्यजीत रे के सहायक निर्देशक के रूप में बंगाली सिनेमा में फिल्म निर्माण की कला सीखी । अस्सिटेंट डायरेक्टर के रूप टीनू आनंद ने बंगाली फिल्मों, गूपी गाइन बाघा बाइन (1969), अरण्येर दिनरात्रि (1970), द एडवर्सरी (1970), सीमाबद्ध (1971) से लेकर अशानी संकेत (1973) तक में काम किया। टीनू आनंद को एक्टिंग करने का पहला मौका जलाल आग़ा से मिला, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सारिका, नसीरुद्दीन शाह और अमोल पालेकर थे, फिल्म में लोगों को टीनू का किरदार बेहद पसंद आया और उन्हें क्रिटिक्स ने भी बेहद सराहा।

 बतौर एक्टर टीनू ने अपने करियर में कई फ़िल्में की, जिनमे पुष्पक, अग्निपथ, खिलाड़ी, चमत्कार, दिलजले, कभी ना कभी, सात रंग के सपने, ग़जनी , अगली और पगली, दे दना दन, दबंग , मासून, दामिनी, अंजाम जैसी कही फ़िल्में शामिल हैं। हाल ही में टीनू आनंद ने सीता रामम , सालार और मेर्री क्रिसमस जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गत वर्ष ये सम्मान 2015 में मरणोपरांत सम्मान जयपुर के मशहूर लेख़क हसरत जयपुरी , वर्ष 2016 में मशहूर गायक और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी, वर्ष 2017 में राजस्थान की मशहूर अभिनेत्री और गायक इला अरुण , वर्ष 2018 में मशहूर अभिनेता ओम पूरी , वर्ष 2019 में फ़िल्म निर्माता कमल कुमार बड़जात्या, वर्ष 2020 में मशहूर फ़िल्म निर्देशक और एडिटर राहुल रवैल , वर्ष 2021 में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, वर्ष 2022 में मशहूर फ़िल्म निर्देशक और लेखक एन चंद्रा और वर्ष 2023 में प्रख्यात अभिनेता परीक्षित साहनी इस अवार्ड से सम्मानित हुए थे।

रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि "इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के दसवे संस्करण की थीम " युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज " पर आधारित रहेगी एवं फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन 27 से 31 जनवरी को जेम सिनेमा, एम आई रोड , जयपुर मे आयोजित किया जाएगा जहाँ फ़िल्म स्क्रीनिंग के आलावा ओपन फोरम , वर्कशॉप और टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा। रिफ अवार्ड नाईट 2024 का भव्य आयोजन 31 जनवरी को द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर मे आयोजित किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर