गौ सेवा संघ गौशाला में मकर संक्रांति पर्व पर गौ सेवकों,दानदाताओं का मेला

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर की गौशाला में मकर संक्रांति पर्व पर गौ सेवकों , दानदाताओं का मेला लगा रहा । दानदाताओं ने गौवंश को हरा चारा , लड्डू खिलाते हुए ,राजस्थान गौ सेवा संघ के द्वारा संरक्षित , हजारों गोवंश के पालन पोषण एवं संस्था द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही , कई गौशालाओं हेतु भारी मात्रा में डोनेशन भी प्रदान किया। साथ ही गो भक्तों ने कृष्ण भगवान के मंदिर के दर्शन करते हुए , संस्था में नवनिर्मित गौ वत्स जागृत मंदिर मे गायों के बछड़े- बछड़ियों के साथ अपने परिवार व बच्चों सहित आनंद लेते हुए , 
धर्म ध्यान करते हुए समय व्यतीत किया । मकर संक्रांति पर्व पर दो दिवसीय निशुल्क पंचगव्य प्राकृतिक योग चिकित्सा परामर्श शिविर भी लगाया गया इसका अनेकों गो भक्तों ने लाभ उठाया । दोनों ही दिन असंख्य गौ भक्तों ने ऑक्सीजोन पथ पर भ्रमण भी किया साथ ही निर्माणाधीन 80 बाइ 140 फिट के गौ सेवा आध्यात्मिक हॉल का निरीक्षण भी किया , कई गौ सेवकों , मित्रों ने चल रहे इन विकास कार्य हेतु आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन भी प्रदान किया ।
गौ सेवक व गौ भक्तों के इस कार्यक्रम में सांसद राम चरण बौहरा एवं विधायक व पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ भी अपने परिवार , सहयोगियों व साथियों के साथ गौ सेवा हेतु उपस्थित हुए । लायंस क्लब इंटरनेशनल के ओम प्रकाश गग्गर, विमल पटवारी अपने कई लायंस साथियों के साथ गौ सेवा के कार्यों हेतु उपस्थित हुए । आने वाले गौ भक्तों , गौ सेवकों , संस्था के समस्त सदस्य गण , उपाध्यक्ष बी एल लश्करी , मंत्री अंशुमान ढड्ढा , सहमंत्री हनुमान सहाय शर्मा , प्रशासनिक सचिव राधेश्याम थदानी , व्यवस्थापक राहुल वर्मा , डॉ योगेश शर्मा , डॉ भानु प्रकाश शर्मा एवं समस्त कार्यकर्ता गणों का आभार जताया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर