श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने निकाली शोभा यात्रा

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नयी दिल्ली - सचखंड नानक धाम इंद्रापूरी लोनी ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम हुजूर महाराज दर्शन दास दरबार की और से 1008 सुहागिनों द्वारा यात्रा निकाली गई ,उसके बाद दरबार 11 अखंड रामायण पाठों का आरम्भ किया गया। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का लोनी दरबार साहिब में सीधा प्रसारण किया गया। 

आयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण लोनी दरवार साहिब में किया गया। इसके पश्चात लोनी क्षेत्र में प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें श्री राम परिवार सहित भगवान् विष्णु के अवतारों से संबंधित मनोहर झाकियां का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर सचखंड नानक धाम के प्रमुख संत त्रिलोचन दर्शन दास महाराज ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सहित सम्पूर्ण भारत वासियों को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामना दिया। और कहा आज लगभग 500 वर्ष के अनंत प्रयासों के फल स्वरूप प्रभु श्री राम कृपा से ही श्री राम आयोध्या में पधार कर राम राज्य की स्थापना किया। 

इसलिए आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। कियोंकि भारत सदा से विशगुरु रहा है और मानवता कल्याण हेतु प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से आज के युग में भी हमारा देश विशगुरु की प्रमुख भूमिका निभाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"