गौसेवा संघ दुर्गापुरा गौशाला में से हुआ श्री राधा कृष्ण मन्दिर का उदघाटन
० आशा पटेल ०
जयपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर की गौशाला में श्रीराम सीतामाता मंदिर एवं गौमाता श्रीराधाकृष्ण मंदिर का अनावरण व उदघाटन विधायक व पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अनेकों गौ भक्तों , गौ सेवकों ने परिवार सहित भाग लिया , अरुणा जैन के संगठन , अरुणाज गीत गाता चल के कई गायको ने रामकृष्ण के भक्ति भाव वाले भजनों के द्वारा सभी उपस्थित आम जनों को भाव विभोर कर दिया ।
जयपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर की गौशाला में श्रीराम सीतामाता मंदिर एवं गौमाता श्रीराधाकृष्ण मंदिर का अनावरण व उदघाटन विधायक व पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अनेकों गौ भक्तों , गौ सेवकों ने परिवार सहित भाग लिया , अरुणा जैन के संगठन , अरुणाज गीत गाता चल के कई गायको ने रामकृष्ण के भक्ति भाव वाले भजनों के द्वारा सभी उपस्थित आम जनों को भाव विभोर कर दिया ।
गौसेवा संघ अध्यक्ष पवन कु जैन ने बताया कि गौशाला के कार्यकर्ताओं के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया , छोटे-छोटे बच्चों ने राम , सीता , लक्ष्मण व हनुमान का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया । जैन ने बताया कि कार्यक्रम के लिए व दोनों मंदिरों की शानदार मूर्तियां बनवाने के लिए एवं शानदार भक्ति , भाव भरे हुए कार्यक्रम को मेहनत के साथ सफल बनाने के लिए , संघ के मंत्री अंशुमान ढड्ढा , सहमंत्री हनुमान सहाय शर्मा , प्रशासनिक सचिव राधेश्याम थदानी ,
व्यवस्थापक राहुल वर्मा सहित समस्त कार्यकर्ताओं का आभार । कार्यक्रम में संघ के ट्रस्टी डॉ. डी एस भंडारी , उपाध्यक्ष बी एल लश्करी , जयपुर गौ संवर्धन समिति के मंत्री एवं संघ के वरिष्ठ सदस्य कल्याण सहाय गुप्ता , योगेंद्र एलेन , एडवोकेट चंद्रशेखर दुबे , पार्षद दामोदर मीणा , पूर्व पार्षद विजय गुप्ता , शिव शंकर गुप्ता , गणपत शर्मा ,गौ माता सेवा ग्रुप के अशोक जैन भीम कांकरवाल , गोपी अग्रवाल , पुष्पेंद्र अग्रवाल , एडवोकेट जागृति अग्रवाल , सहित कई गणमान्य दोनों मंदिरों के उदघाटन कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।
टिप्पणियाँ