गणतंत्र दिवस पर समान विज्ञापन देने का अनुरोध

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : आई एन एस ( इंडिपेंडेंट न्यूज़पेपर एसोसिएशन ) ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि इस बार २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सभी छोटे बड़े अख़बारों को समान रूप से विज्ञापन दिया जाये। २०१६ में केंद्रीय सरकार द्वारा प्रिंट मीडिया विज्ञापन निति लागू किये जाने के बाद से समाचार पत्रों के विज्ञापन में लगातार कटौती की है,जबकि इस दौरान समाचार पत्रों को कई तरह के नियम-कानून को स्वीकार करने के लिए बाध्य किया गया। 

विगत कई वर्षों से प्रकाश में आया है कि ऐसे बहुत से समाचार पत्रों/पत्रिकाओं को स्वतंत्रता दिवस ,गणतंत्र दिवस और गाँधी जयंती के अवसर के विज्ञापन जारी नहीं किये गए। वर्तमान में विज्ञापन निति २०२० लागु होने के बाद से समाचार पत्रों को विज्ञापन जारी करने में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है। यह बड़े ही खेद का विषय है।

पत्र द्वारा आई एन एस के अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने इस बार २०२४ के गणतंत्र दिवस पर सभी समाचार पत्रों को समान रूप से विज्ञापन देने का अनुरोध सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव से किया है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"